शेख हसीना की सबसे बड़ी तबाही का कारण आया सामने , वह 23 कमरे जिनके बारे में सुनकर आपकी भी रूह कांप उठेगी

बांग्लादेश से अपने पद से इस्तीफा देने बाद शेख हसीना भारत आ गई थी और यहां शरण लिए हुए तीन दिन हो गए हैं। उनकी…

The reason behind Sheikh Hasina's biggest disaster has come to light, those 23 rooms hearing about which your soul will tremble

बांग्लादेश से अपने पद से इस्तीफा देने बाद शेख हसीना भारत आ गई थी और यहां शरण लिए हुए तीन दिन हो गए हैं। उनकी किस्मत का फैसला सुनाते हुए भारत सरकार की तरफ से उन्हें कुछ समय के लिए यहां रुकने की अनुमति दे दी है।

अभी भी हसीना अपने अगले ठिकाने के विकल्प की तलाशी कर रही है। इस दौरान बांग्लादेश से कई चौंकाने वाली अपडेट्स वायरल हो रही हैं। जिनमें सामने आ रहा है कि बांग्लादेश में उनकी तबाही का सबसे बड़ा कारण आखिर क्या था। इस कारण में 23 कमरों की बात सामने आई है, जिसमें रूह कंपा देने वाला कारनामा होता था।

बांग्‍लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने अपने देश की सत्ता में रहते हुए कई शॉकिंग फैसले लिए थे। आरक्षण की आग भले ही उन्हें ले डूबी हो लेकिन उन पर विपक्षी नेताओं की आवाज दबाने के आरोप लगातार लगते रहे हैं। दावा किया जाता है कि पीएम के खिलाफ आवाज उठाने वाले राजनीतिक हस्तियों को एक गुप्‍त अड्डे पर बंधक बना दिया जाता था, इस अड्डे को नाम दिया गया था ‘आयना घर’। बांग्‍लादेश के बड़े अखबार डेली ऑब्‍जर्वर ने हाल ही में अपनी एक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि बांग्‍लादेश की खुफिया एजेंसी DGFI (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ फोर्स इंटेलिजेंस) इसे चलाती थी।

इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि बांग्लादेश में इस तरह के कुल 23 आइना घर चलते थे, जिसे ‘हाउस ऑफ मिरर्स’ भी कहते थे। यहां पर बने कमरों में लोगों को बंद रखा जाता था। यहां पर बिना किसी नियम कानून के उन्हें रखा जाता था और टॉर्चर की रिपोर्ट्स भी हैं। शेख हसीना के जाने के बाद वहां से कैदियों को रिहा किया जा रहा है। बता दें कि इसे हसीना की सबसे बड़ी भूल माना जा रहा है, बताया जा रहा है कि उनके इस कदम की वजह से पूरा विपक्ष पीएम के खिलाफ एकजुट हो गया था।