भारत में भूकंप से डोली धरती, इस राज्य में महसूस हुए झटके, घर से बाहर निकले लोग

भारत में शुक्रवार की सुबह-सुबह भूकंप के झटको से धरती कांप उठी। भारत के सिक्किम में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल…

Earthquake shook the earth in India, tremors felt in this state, people came out of their houses

भारत में शुक्रवार की सुबह-सुबह भूकंप के झटको से धरती कांप उठी। भारत के सिक्किम में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, सिक्कम में सुबह 6 बजकर 57 मिनट पर सोरेंग में भूकंप आया।

भूकंप की रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई है। फिलहाल, इस भूकंप में किसी के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उन्होंने भूकंप के झटके पूरी तरह से महसूस हुए उनके घर की चीजें हिलने लगीं। जिसके डर से वह घर से बाहर निकल आए। लोग सड़कों पर आ गए। कुछ लोगों की नींद ही भूकंप के झटके से खुली। फिलहाल, अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है।

इससे एक दिन पहले यानी गुरुवार को भूकंप के जोरदार झटकों से जापान हिल गया था।