अल्मोड़ा कलेक्ट्रेट के पास खुले पानी की टंकी में डूबने से 9 वर्षीय बच्चे की मौत, गुरुवार शाम से था लापता

एक दुखद घटना में अस्थायी टंकी में डूबकर 9 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मामला अल्मोड़ा कलेक्ट्रेट के पास का है। यहां अल्मोड़ा में…

9-year-old-child-died-due-to-drowning-in-an-open-water-tank-near-almora-collectorate

एक दुखद घटना में अस्थायी टंकी में डूबकर 9 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मामला अल्मोड़ा कलेक्ट्रेट के पास का है।


यहां अल्मोड़ा में कलेक्ट्रेट के ऊपर पार्किंग बन रही है,उसके पास पानी एकत्रित होने से वहां पानी ने टंकी की सी शक्ल ले ली थी,उसमें डूबकर तलालबाड़ी गांव के 9 वर्षीय कार्तिक पुत्र हरीश​ सिंह बिष्ट की मौत हो गई। बच्चा कल शाम 4 बजे से लापता था,उसके घर वालों और आस पड़ोस के लोगों ने उसकी बहुत तलाश की लेकिन वह नही मिला और आज सुबह यह दुखद सूचना मिली।


बताया जा रहा है कि तीन बच्चे शाम को खेल रहे थे और उन्होंने टंकी में छलांग लगा दी,जिसमें से एक बच्चा डूब गया।,यह देखकर दोनों बच्चे वहां से भाग गएएइधर आज सुबह टंकी के पास बच्चे का शव बरामद हुआ। घर में उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है