मुंबई से बदरीनाथ पहुंच गया बेटा, घर वालों को कोई खबर नहीं, इंस्टाग्राम से मिली लोकेशन

मुंबई से बेटा बदरीनाथ धाम पहुंच गया और घर वालों को पता तक नहीं चला।घरवालों को तब पता चला जब युवक ने सोशल मीडिया साइट…

Son reached Badrinath from Mumbai, no news from family, got location from Instagram

मुंबई से बेटा बदरीनाथ धाम पहुंच गया और घर वालों को पता तक नहीं चला।घरवालों को तब पता चला जब युवक ने सोशल मीडिया साइट इस्टाग्राम में बदरीनाथ की फोटो अपलोड की। इसके बाद उसके परिजनों ने पुलिस से संपर्क कर बताया कि वह सीए की परीक्षा देने हरिद्वार गया हुआ था और इसके बाद से मोबाइल नंबर बंद आ रहा था। पुलिस ने लड़के के परिजनों को बदरीनाथ बुलवाकर सौंप दिया है।


मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुंबई में रहने वाले उत्तराखंड निवासी महेश रांगड ने फोन के माध्यम से सूचना दी कि उनका बेटा आकाश रांगड, निवासी नालासोपारा ईस्ट मुंबई, तीन दिन पहले सीए की परीक्षा देने हरिद्वार आया था। इसके बाद से उसका नंबर बंद आ रहा था।


उसने इंस्टाग्राम पर श्री बदरीनाथ धाम की फोटो अपलोड की, जिसके आधार पर उसकी लोकेशन का पता लगाने के लिए महेश ने बदरीनाथ पुलिस से संपर्क किया।


इस सूचना पर थाना बदरीनाथ पुलिस ने तत्काल माणा तिराहे के पास उक्त लड़के को सकुशल बरामद कर थाने पर लाया। इसके बाद उसका परिजनों से वीडियो कॉल के माध्यम से संपर्क करवाया गया। गुमशुदा के परिजनों ने अपने उत्तराखंड निवासी रिश्तेदारों से संपर्क कर उन्हें बदरीनाथ धाम थाना भिजवाया, जिन्हें बालक को सुपुर्द कर रवाना किया गया। परिजनों ने चमोली पुलिस की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया है।