स्कूल के प्रिंसिपल ने टीचर को छुट्टी देने के बदले मांगी ‘किस’, मामला आया सबके सामने, वीडियो हुआ वायरल

स्कूल को शिक्षा का मंदिर माना जाता है लेकिन उत्तर प्रदेश में आजकल कई ऐसी घटनाएं हो रही है जिस पर कोई यकीन नहीं कर…

The school principal asked for a kiss from the teacher in exchange for leave, the matter came in front of everyone, the video went viral

स्कूल को शिक्षा का मंदिर माना जाता है लेकिन उत्तर प्रदेश में आजकल कई ऐसी घटनाएं हो रही है जिस पर कोई यकीन नहीं कर रहा है। सभी जानते हैं कि स्कूल मंदिर की तरह पूजा जाता है लेकिन अब उसे भी अय्याशी का अड्डा बना दिया गया है।

एक ताजा मामला यूपी के उन्नाव से सामने आ रहा है जिसे देखने के बाद पूरा शिक्षा विभाग शर्मिंदा हो गया है। यहां एक प्रिंसिपल मैडम जी से किस मांगते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में शिक्षिका आधे समय के लिए प्रबंधक से छुट्टी मांगती है। इसी बात पर प्रबंधक उसके सामने शर्त रख देते हैं और अभद्र इशारा करते हैं।

कुछ दिन पहले जौनपुर में एक कॉलेज के प्रबंधक महोदय का कॉलेज में पढ़ने वाली शिक्षिका के साथ रंगरलियां मनाता हुआ वीडियो सामने आया था। अब उन्नाव से भी ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पूरन नगर स्थित एक इंटर कॉलेज के प्रबंधक शिक्षिका से अभद्र इशारे कर रहे हैं।

शिक्षिका के आधे टाइम की छुट्टी मांगे जाने की बात पर वह हंसते हैं और एक शर्त मानने के लिए कहते हैं। शिक्षिका भी कहती है कि कौन सी शर्त माननी है, सर! इस पर प्रबंधन अपने गाल पर उंगली रखते हैं और इशारा करते हैं।

वायरल वीडियो में स्कूल के सर मैडम से यह कहते हुए दिख रहे हैं कि मेरी एक शर्त मानोगी ? मैडम ने कहा कैसी शर्त, तो सर ने अपने गाल पर किस करने का इशारा किया तो वहीं दूसरी तरफ मैडम कह रही हैं कि यह शर्त हम नहीं मानेंगे, यह तो गंदी बात है।

हालांकि प्रबंधन में वायरल वीडियो को गलत ठहराते हुए कहा कि उन्हें बदनाम किया जा रहा है। प्रबंधक ने सफाई में कहा कि वह जिस मैडम से हंसी मजाक कर रहे हैं वह रिश्ते में उनकी साली लगती है और किसी ने उनके इसी हंसी मजाक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी सिंह का कहना है कि यह वीडियो आज ही देखा गया है और इसकी जांच करवा कर ही कोई कार्यवाही की जाएगी डीआईओएस का कहना है कि वीडियो की सोशल मीडिया के जरिए जानकारी मिली थी , मामले की जांच की जा रही है।