बेरहम पत्नी ने पहले पिटाई की पति की फिर घर से बाहर लाकर ईट से कुचल दिया सर और निकाल लिया भेजा

यूपी के शाहजहांपुर से एक हैरतअंगेज मामला सामने आ रहा है। जिले से सटे गांव हथौड़ा में गुरुवार दोपहर एक महिला अपने पति को पीटते…

The ruthless wife first beat her husband, then brought him out of the house, crushed his head with a brick and sent him away

यूपी के शाहजहांपुर से एक हैरतअंगेज मामला सामने आ रहा है। जिले से सटे गांव हथौड़ा में गुरुवार दोपहर एक महिला अपने पति को पीटते हुए पहले घर से बाहर ले आई। पति पत्नी के इस झगड़े को लोग बस दूर से देखते रहे। कई लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया लेकिन किसी ने भी बचाव नहीं कराया। पत्नी ने पहले अपने पति को जमीन पर गिरा दिया और फिर उसके सीने पर बैठ गई। इसके बाद ईट से पति का सिर कुचल दिया।

महिला का गुस्सा इतने के बाद भी ठंडा नहीं हुआ और उसने अपने पति का सिर से पूरा भेजा ही निकाल लिया पति की हत्या करने के बाद महिला फरार नहीं हुई बल्कि अपने घर में ही बैठी रही। दिनदहाड़े पति की हत्या का यह वीडियो लोग बनाते रहे और सोशल मीडिया पर डाल दिया और अभी वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो इतना खतरनाक है कि देखा भी नहीं जा रहा घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंचे और हत्या करने वाली पत्नी को हिरासत में ले लिया।

शाहजहांपुर के हथौड़ा बुजुर्ग गांव में सत्यपाल अपनी पत्नी गायत्री और एक बेटे, बेटी के साथ रहता था। बेटा बीए पास है, बेटी दसवीं में है, साथ में सत्यपाल की बुजुर्ग मां भी रहती है। सत्यपाल और गायत्री में अक्सर लड़ाई झगड़ा होता रहता था। इसलिए लोग और पड़ोसी उनकी बातों को सुनकर ध्यान नहीं देते थे।

गुरुवार दोपहर भी गायत्री और सत्यपाल के बीच झगड़ा हो रहा था। इस दौरान गायत्री अपने पति सत्यपाल को पीटते हुए सड़क पर ले आई और फिर उसे जमीन पर गिरा दिया और उसकी गिरने के बाद गायत्री अपने पति के सीने पर बैठ गई और वहीं पास में पड़ी ईट को उठाया इसके बाद उसने सत्यपाल के सिर पर वार कर दिया।

यह सब पूरा गांव देखता रहा और किसी में भी बीच बचाव नहीं किया। लोग इस झगड़े का वीडियो भी बनाने लगे। पत्नी की क्रूरता जब यहां पर ही खत्म नहीं हुई तो उसने अपने पति का भेजा ही बाहर निकाल लिया। कुछ ही देर में पुलिस को किसी ने खबर कर दी। इस बीच सत्यपाल के मरने के बाद गायत्री अपने घर में चली गई। इधर सत्यपाल की मौत पर उसकी मां बिलख बिलख कर रोती रही। पुलिस ने आकर शव को कब्जे में और हत्या करने वाली गायत्री को हिरासत में लिया।