विनेश फोगाट के संन्यास से स्तब्ध है देशवासी, बजरंग पुनिया बोले- ‘तुम हारी नहीं हो, तुम्हें हराया गया’

विनेश फोगाट को ओलंपिक्स 2024 से बाहर करने के मामले में भारतीय कुश्ती संघ ने अपील की थी कि विनेश को थोड़ा समय दिया जाए,…

The countrymen are shocked by Vinesh Phogat's retirement, Bajrang Punia said- 'You have not lost, you have been defeated'

विनेश फोगाट को ओलंपिक्स 2024 से बाहर करने के मामले में भारतीय कुश्ती संघ ने अपील की थी कि विनेश को थोड़ा समय दिया जाए, लेकिन यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने कहा कि विनेश का बाहर होना तय है। यह खबर विनेश और देशवासियों के लिए बड़ा झटका है।

भारतीय कुश्ती संघ की अपील
विनेश का वजन फाइनल मुकाबले से पहले 100 ग्राम ज्यादा था, इस वजह से उन्हें मेडल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया। भारतीय कुश्ती संघ ने विनेश के लिए थोड़ी छूट मांगी थी। भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने भी कहा कि विनेश ने अपने वजन को कंट्रोल करने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन सुबह उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा था।
अपील बेकार साबित हुई।


UWW के अध्यक्ष नेनाद लालोविच ने साफ किया कि भारत की अपील का कोई फायदा नहीं होगा। उन्होंने कहा, “मुझे भारत की अपील से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन मुझे पता है कि नतीजा क्या होगा। मुझे नहीं लगता कि इस मामले में कुछ किया जा सकता है। ये मुकाबले के नियम हैं और इन्हें बदला नहीं जा सकता।”


लालोविच ने पेरिस में मीडिया से बात करते हुए कहा, “नियम किसी कारण से बनाए जाते हैं, जिनका हमें पालन करना चाहिए। मुझे विनेश के लिए बहुत दुख है क्योंकि उनका वजन बहुत कम अंतर से ज्यादा था। वजन की प्रक्रिया सब जानते हैं और यहां अन्य देशों के खिलाड़ी भी हैं। ऐसे में सही वजन न होने पर किसी खिलाड़ी को खेलने की अनुमति नहीं दी जा सकती।”


नहीं मिलेगा सिल्वर मेडल
UWW के अध्यक्ष से पूछा गया कि क्या विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल दिया जा सकता है। उन्होंने कहा, “उन्हें सिल्वर मेडल नहीं दिया जा सकता क्योंकि प्रतियोगिता का पूरा ब्रैकेट बदल रहा है। ये सब नियमों के हिसाब से हो रहा है। जो भी खिलाड़ी आगे
खेलते है , वे जानते हैं कि मैच से पहले उन्हें वजन की प्रक्रिया से गुजरना होगा।”