विनेश फोगाट को तंज कसने के एक दिन बाद ही पलट गई कंगना रनौत, अब कहने लगी यह बात

पेरिस ओलंपिक 2024 में ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद रेसलर विनेश फोगाट पर उनके पूर्व में किए गए प्रोटेस्ट को लेकर कटाक्ष करने वाली अभिनेत्री और…

Kangana Ranaut turned back a day after taunting Vinesh Phogat, now she started saying this

पेरिस ओलंपिक 2024 में ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद रेसलर विनेश फोगाट पर उनके पूर्व में किए गए प्रोटेस्ट को लेकर कटाक्ष करने वाली अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने अब विनेश की तारीफ की है। कटाक्ष करने के एक दिन बाद ही कंगना रनौत एक दम बदल गई। फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य घोषित करने बाद वह विनेश का समर्थन करते हुए नजर आईं है ।

कंगना रनौत ने सोशल मीडया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर स्टोरीज के माध्यम से विनेश को अपना समर्थन देते हुए लिखा कि कैसे पूरा देश पहलवान का समर्थन कर रहा है। कंगना ने इस स्टोरी में एक तस्वीर के साथ एक मैसेज भी लिखा, “मत रो विनेश, आपके साथ खड़ा है पूरा देश.” कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भारतीय ओलंपिक संघ की प्रमुख पीटी उषा की विनेश से मुलाकात की तस्वीर भी पोस्ट की और उन्हें ‘शेरनी’ कहा।


इससे पहले मंगलवार को कंगना रनौत ने विनेश की उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा था, “भारत के पहले स्वर्ण पदक के लिए शुभकामनाएं… विनेश फोगट ने एक समय विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था, जहां उन्होंने ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ के नारे लगाए थे.. फिर भी उन्हें देश का प्रतिनिधित्व करने और सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण, कोच और सुविधाएं प्राप्त करने का अवसर दिया गया। यह लोकतंत्र की खूबसूरती और एक महान नेता की पहचान है.” कंगना का यह पोस्ट कई लोगों ने पसंद भी नहीं किया था। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस टिप्पणी को अनुचित बताया और कहा कि यह पोस्ट विनेश के व्यक्तिगत प्रयासों और उपलब्धियों को कम करती है।