प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शेख हसीना को भारत बुलाना पड़ेगा भारी, पाक अधिकारी ने कहा अब बांग्लादेशी सेना…

बांग्लादेश में हिंसा के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा दे दिया है और उनके भारत आने पर पड़ोसी देश पाकिस्तान में खुशी का माहौल…

PM Narendra Modi will have to pay heavily for inviting Sheikh Hasina to India, Pak official said now Bangladeshi army…

बांग्लादेश में हिंसा के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा दे दिया है और उनके भारत आने पर पड़ोसी देश पाकिस्तान में खुशी का माहौल है। भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रह चुके अब्दुल बासित ने एक वीडियो जारी कर बांग्लादेश के लोगों को बधाई दी है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच जो दूरियां बढ़ीं थी उसकी जिम्मेदार शेख हसीना थी। इसके साथ ही बासित ने कहा कि शेख हसीना को भारत बुलाना भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारी पड़ेगा।

अब्दुल बासित ने बांग्लादेश हिंसा को लेकर भारत पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शेख हसीना के भारत जाने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत परेशान होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हसीना सरकार में हुए जुल्मों में जिन लोगों की जान गई है उसकी जांच होनी चाहिए। बांग्लादेश में बनने वाली नई सरकार और वहां की आर्मी को अब हसीना के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

बता दें कि इस्तीफा देने के बाद भारत आईं पूर्व पीएम शेख हसीना अब कभी वापस अपने देश नहीं जाएंगी। उनके बेटे सजीब वाजेद जॉय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी मां ने परिवार की अपील पर अपनी सुरक्षा के खातिर देश को छोड़ा है। उन्होंने कहा कि वे (शेख हसीना) अब कभी राजनीति में वापसी नहीं करेंगी। शेख हसीना के बेटे जॉय ने कहा कि उनकी मां इस बात से बहुत निराश हैं कि जिस बांग्लादेश को उन्होंने कड़ी मेहनत से बदलने की कोशिश की वहां आज ये हाल है।