अपने कुंवारेपन से परेशान होकर लड़के ने भोलेनाथ को लिखी चिट्ठी, नाम पता पढ़ते ही हिल गया इंटरनेट, देखिए

सावन के इस पवित्र महीने में शिव भक्त अपने-अपने तरीके भोले नाथ को मानने में जुटे हुए है। साथ ही भोलेनाथ से अपनी मुरादें पूरी…

n6253409351722928297231282ba1a41841a02cef1369ff5af3ccda8b9c3223c8abf01c6db687a4813501fb

सावन के इस पवित्र महीने में शिव भक्त अपने-अपने तरीके भोले नाथ को मानने में जुटे हुए है। साथ ही भोलेनाथ से अपनी मुरादें पूरी करवाने के लिए व्रत भी रख रहे हैं। सोशल मीडिया पर भक्ति भाव से जुड़े कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। एक चिट्ठी वायरल हो रही है जिसमें पढ़कर इंटनेट तक हिल गया।

यह चिट्ठी एक ऐसे लड़के की है जो कुंवारा है और अपने इस कुंवारेपन से परेशान होकर उसने शादी की मुराद लेकर भोलेबाबा से गुहार लगाई है। लड़के ने चिट्ठी के माध्यम से कहना चाहा है कि उसकी कोई प्रेमिका नहीं है और घरवाले भी शादी नहीं करवा रहे हैं। लड़के ने अपनी उम्र 26 साल बताई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस चिट्ठी में लिखा गया है, “महाराज मैं 26 वर्ष का हो गया हूं।और मुझसे कोई लड़की प्यार नहीं करती. ना ही मेरे घरवाले शादी करवा रहे हैं। इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है कि इस सावन के महीने में किसी लड़की की मति मेरे ऊपर फेर दीजिए ताकि आगे की बात बढ़ाकर मैं उससे शादी कर सकूं।

महाराज ऐसा करने पर मैं आपको 2 बोरा भांग और 1 किलो गांजा चढ़ाऊंगा। चिट्ठी में लड़के ने अपना नाम फेकन दास बताया है। उसने यह चिट्ठी कैलाश पर्वत पर भेजी है। ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव कैलाश पर्वत पर ही रहते हैं वायरल हो रही इस चिट्ठी को official___abhinandan नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया गया है। लड़के की इस हरकत से कई यूजर्स गुस्से में हैं। एक ने लिखा है, ‘यही बात अपने पापा को बोल भाई वो शर्मिंदा हो कर करा देंगे।

https://www.instagram.com/p/C9-aXQZyx2C/?igsh=NndnNHgzOXNlb2Mz