अल्मोड़ा निवासी व्यक्ति हल्द्वानी में ट्रेन की चपेट में आया, एक पैर और हाथ का पंजा कटा, अस्पताल में भर्ती

हल्द्वानी से दुखद खबर सामने आई है। यहां रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के दौरान एक यात्री ट्रेन के चपेट में आ गया, जिससे…

A person from Almora was hit by a train in Haldwani, one leg and one hand were cut off, admitted to hospital

हल्द्वानी से दुखद खबर सामने आई है। यहां रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के दौरान एक यात्री ट्रेन के चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान यात्री का एक हाथ और पैर का पंजा कट गया है। घायल को गंभीर स्थिति में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। यात्री की पहचान 45 वर्षीय अधिकारी राजेंद्र सिंह पुत्र प्रताप सिंह, क्वारीराला गांव, अल्मोड़ा के रूप में हुई है।

वही सूचना पर मौके पर पहुंची आरपीएफ पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा है। ट्रेन की चपेट में आये व्यक्ति को देखकर आसपास के लोगों ने रेलवे पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद रेलवे पुलिस के जवानों ने व्यक्ति को उठाकर अस्पताल लेकर पहुंचे। स्टेशन पर मौजूद लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना सुबह 9:15 की है। जब यह हादसा बाघ एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 9:15 बजे रेलवे प्लेटफार्म पर पहुंची। इस दौरान चलती ट्रेन में व्यक्ति उतर रहा था, इस दौरान व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आकर सीधे रेलवे ट्रैक के अंदर जा गिरा।

हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के आरपीएफ अधिकारी सब इंस्पेक्टर दीपक कश्यप ने बताया कि हादसे में व्यक्ति का एक हाथ और पैर का पंजा कट गया है, जिसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंच घायल को निजी वाहन से सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल व्यक्ति बोलने तक की स्थिति में नहीं है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।