14 साल के बच्चे ने दिल्ली के तीन स्कूलों को भेजा बम का ईमेल, जाने आखिर क्यों उठाया यह बड़ा कदम

दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश के समरफील्ड स्कूल को धमकी भरा मेल मिलने के बाद एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है…

A 14-year-old child sent a bomb email to three schools in Delhi, know why he took this big step

दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश के समरफील्ड स्कूल को धमकी भरा मेल मिलने के बाद एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि साउथ दिल्ली के स्कूल में धमकी भरा मेल आया था जिसके बाद स्कूल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया और पूरे स्कूल को खाली कराया गया।

इसके बाद सामने आया की धमकी भरा यह मेल 14 साल के बच्चे ने किया था। बच्चे ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मेल इसने इसलिए किया था क्योंकि उसका स्कूल जाने का मन नहीं था। दिल्ली पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

आपको बता दे कि शुक्रवार को दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश के समर फील्ड स्कूल को धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ था। इस ईमेल में स्कूल में बम होने की धमकी दी गई थी। यह ईमेल रात को 12:30 बजे किया गया था और शुक्रवार सुबह 8:30 बजे स्कूल को मिला था स्कूल प्रशासन ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी और पुलिस तुरंत हरकत में आई।

पुलिस ने पूरा स्कूल खाली करवाया। हालांकि पुलिस पहले ही इस धमकी भरे मेल को हॉक्स कह रही थी, लेकिन इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी।

जांच करने के बाद जब पुलिस ने टेक्निकल थिंग्स पर गौर किया तो इस जांच में एक अजीब मोड़ आया जहां से चौंकाने वाली बात सामने आई। पुलिस मेल करने वाले आरोपी के तौर पर 14 वर्षीय एक बच्चे को आइडेंटिफाई किया। इस बच्चे से गहन पूछताछ कई गई तो उसने कहा कि, ‘उसका स्कूल जाने का मन नहीं था, इसलिए मेल किया। उसने यह भी बताया कि मेल में दो और स्कूलों का जिक्र इसलिए किया था ताकि मेल जेनुइन लगे फर्जी न लगे। दिल्ली पुलिस अभी भी मामले में जांच कर रही है।