देश में बारिश को लेकर फिर जारी किया गया अलर्ट, जाने कब तक बरसेगी यह तबाही

Weather Monsoon Update: देश के कई राज्यों में लगातार भारी बारिश हो रही है जिसकी वजह से हर जगह तबाही का मंजर देखने को मिल…

The weather department has issued a big warning regarding August and September, it will rain this much

Weather Monsoon Update: देश के कई राज्यों में लगातार भारी बारिश हो रही है जिसकी वजह से हर जगह तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश तक बारिश के कारण कई लोगों की जान चली गई है। इस बीच मौसम विभाग ने महाराष्ट्र और पूर्वी मध्य प्रदेश में अत्यधिक बारिश के लिए रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है।

साथ ही IMD ने हिमाचल प्रदेश, केरल, उत्तराखंड, कोंकण, गोवा, गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक, असम और मेघालय सहित देश भर के विभिन्न क्षेत्रों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है।

मौसम विभाग के अनुसार वायानाड सहित केरल के चार उत्तरी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया। 3 अगस्त से बारिश में थोड़ी कमी आएगी लेकिन गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

दिल्ली का मौसम

राजधानी दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में बादलों की आवाजाही लगी हुई है तो कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो रही है। इस दौरान अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 26 डिग्री तक रहने की संभावना है।

उत्तराखंड में तबाही का मंजर

उत्तराखंड में अब तक बारिश की वजह से 13 लोगों की मौत हो चुकी है हरिद्वार में चार, टिहरी में तीन, देहरादून में तीन, चमोली ,रुद्रप्रयाग और नैनीताल में एक-एक व्यक्ति की मौत की खबर है। जबकि 16 लोगों के लापता होने की सूचना है। उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है जिसके कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है।

हिमाचल में बारिश का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग में तीन व चार अगस्त को भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। लाहुल स्पीति, किन्नौर व सिरमौर को छोड़ बाकी जिलों के लिए तीन व चार अगस्त को और उसके बाद सात व आठ अगस्त को आंधी के साथ भारी बारिश की आशंका जताई है।

अगले 24 घंटे में कहां-कहां होगी बारिश

अगले 24 घंटों के दौरान, झारखंड उत्तरी छत्तीसगढ़ औरपूर्वोत्तर मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश संभव है. सिक्किम, असम, पश्चिम बंगाल, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, उत्तर तेलंगाना, दक्षिण और पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, कोकण, गोवा, तटीय कर्नाटक और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तरी राजस्थान, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, मराठवाड़ा, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. लद्दाख, पंजाब के पश्चिमी हिस्सों, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है।