गैरसैंण में 21 से 23 अगस्त तक आयोजित होगा विधानसभा सत्र

देहरादून। राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र 21 से 23 अगस्त 2024 तक गैरसैंण की…

News

देहरादून। राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र 21 से 23 अगस्त 2024 तक गैरसैंण की भराड़ीसैंण विधानसभा में आयोजित किया जाएगा। बताते चलें कि मानसून सत्र को लेकर उत्तराखंड विधानसभा के सदस्यों की ओर से 423 से अधिक प्रश्न विधानसभा सचिवालय में पहुंच गए हैं।

जानकारी के अनुसार इस विधानसभा मानसून सत्र के दौरान 21 अगस्त को अध्यादेशों को सदन के पटल पर रखा जाएगा। इसके साथ ही इस दिन औपचारिक कार्य और विधायी कार्य होंगे। 22 अगस्त को विधायी कार्य और 23 अगस्त को विधायी कार्य और असरकारी कार्य सम्पन्न होंगे। वहीं विपक्ष भी मानसून सत्र के दौरान सरकार को कई मुद्दों को लेकर घेरने की रणनीति बनाने में जुटा हुआ है।