मां-बाप ने फेंका अपनी नवजात बच्ची को, पॉलिथीन में मिली पैक, अब मचा हड़कंप

अमेठी जिले में नवजात बच्ची को पॉलिथीन में पैक करके फेंकने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मानवता को शर्मसार करने…

Parents threw away their newborn baby girl, she was found packed in polythene, now there is commotion

अमेठी जिले में नवजात बच्ची को पॉलिथीन में पैक करके फेंकने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना से अब पूरे इलाके में हंगामा मच गया है। इस सूचना के मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

बताया जा रहा है कि यह मामला मुंशीगंज थाना क्षेत्र के दुबेपुर इकसरा का है। यहां किसी ने एक नवजात को पॉलिथीन में पैक करके फेंक दिया जिससे लोगों के बीच हड़कंप मच गया। सुबह गांव से बाहर टहलने निकले लोगों ने नवजात को देखा तो इसके बारे में पुलिस को सूचना दी।

सूचना के मिलते ही आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। इसके साथ ही नवजात को देखने के लिये ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। फिलहाल पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर नवजात बच्ची को इलाज के लिये जिला अस्पताल भिजवा दिया है।