भरभराकर ढह गया मकान, कई लोगों के दबे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

दिल्ली के जहांगीरपुरी क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर को एक मकान भरभराकर ढह गया। इस घटना में कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका…

The house collapsed, many people are feared to be trapped, rescue operation is going on

दिल्ली के जहांगीरपुरी क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर को एक मकान भरभराकर ढह गया। इस घटना में कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। जैसे ही घटना की सूचना दमकल की टीम को मिली तो तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। इस दौरान एक महिला समेत चार लोगों को निकाल लिया है और अन्य की तलाश जारी है।

एनडीआरएफ को भी घटनास्थल पर बुला लिया गया है। वहीं, स्थानीय पुलिस के अलावा मलबा हटाने के लिए बुलडोजर और घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंच गई हैं। बता दें कि दो दिन पहले, उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में भी एक मकान ढह जाने से 62 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई थी।

एएनआई के अनुसार, दिल्ली फायर डिपार्टमेंट ने आज बताया कि दमकल विभाग को आज दोपहर 12:51 बजे डी-33 के सामने जहांगीरपुरी औद्योगिक क्षेत्र में एक मकान ढहने की सूचना मिली थी। दमकल की 5 गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। अब तक 4 लोगों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मलबा हटाने का काम अब भी जा रही है।