Gorakhpur Crime News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक खबर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है की प्रेमिका द्वारा ब्लैकमेल किए जाने पर प्रेमी ने तंग आकर खुद को गोली मार ली। पुलिस ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी। युवक की उम्र 23 वर्ष बताई जा रही है।
पुलिस का कहना है कि यह घटना मंगलवार रात गुलरिहा इलाके के सरैया पेट्रोल पंप के पास हुई। पुलिस के मुताबिक, अखिलेश शर्मा उर्फ छोटू (23) ने एक महिला से वीडियो कॉल करते समय कथित तौर पर अपने सिर में गोली मार ली। पुलिस ने कहा कि शाहपुर के खजांची चौक के रहने वाले अखिलेश शर्मा एक निजी कंपनी में काम करता था। पुलिस ने उसकी कार से एक बंदूक भी बरामद की।
पुलिस के अनुसार मृतक के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि दो बेटियों का पिता अखिलेश शर्मा महिला द्वारा कथित रूप से ब्लैकमेल किया जा रहा था और वह काफी परेशान था। परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि आरोपी महिला पहले भी तीन शादी कर चुकी है और सिर्फ पैसों के लिए अखिलेश के पीछे पड़ी थी।
परिवार के सदस्यों के मुताबिक, इसी वजह से उसने (शर्मा) आत्महत्या करने जैसा कदम उठाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।