अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन का पेरिस ओलंपिक में तहलका जारी, अब मेडल से है महज एक कदम दूर

लक्ष्य सेन ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक बैडमिंटन पुरुष एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। उन्होंने अपने हमवतन भारतीय खिलाड़ी एचएस प्रणय…

Lakshya Sen of Almora created history in the Olympics, became the first Indian shuttler to reach the semi-finals

लक्ष्य सेन ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक बैडमिंटन पुरुष एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। उन्होंने अपने हमवतन भारतीय खिलाड़ी एचएस प्रणय को एकतरफा मुकाबले में सीधे गेमों में हराया। लेकिन पदक के प्रबल दावेदार सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी कड़े मुकाबले में क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई।


प्रणय को हरा क्वार्टर फाइनल में पहुंचे लक्ष्य
राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और दुनिया के 24वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने 30वीं रैंकिंग के खिलाड़ी प्रणय को 39 मिनट तक चले अंतिम 16 के मैच में 21-12, 21-6 से हराया। इस जीत के साथ, लक्ष्य ओलंपिक बैडमिंटन पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। प्रणय के खिलाफ यह उनकी आठ मैचों में पांचवीं जीत है।


क्वार्टर फाइनल में चुनौती नही आसान
अब क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य सेन की राह आसान नहीं होगी। उनकी भिड़ंत 12वीं रैंक के चीनी ताइपे के चोउ टिएन चेन से होगी, जो एक कड़ा मुकाबले हो सकता है।