सिस्टम की लापरवाही ! दिल्ली में तीन छात्रों की मौत के बाद अब डूबने ने मां बेटे की मौत

राजधानी दिल्ली में पानी से डूबने के कारण मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिन पूर्व दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र…

Negligence of the system! After the death of three students in Delhi, now a mother and son died due to drowning

राजधानी दिल्ली में पानी से डूबने के कारण मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिन पूर्व दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में RAU IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने की वजह से 3 छात्रों की मौत हो गई थी।

अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ है कि पानी में डूबने की एक और घटना सामने आ गई। यह घटना दिल्ली के गाजीपूर क्षेत्र की है। इस हादसे में एक मां और उनके मासूम बेटे की मौत हो गई। मां-बेटे की पहचान तनुजा बिष्ट ( उम्र 23 वर्ष) और उसका बेटा प्रियांश (उम्र 3 वर्ष) के रूप में की गई है। बता दें कि दिल्‍ली में बुधवार को भारी बारिश हुई।

हादसे के बाद इन मौतों पर सियासत तेज हो गई है। आप पार्टी और दिल्ली बीजेपी की तरफ से एक दूसरे पर लापरवाही का ठीकरा फोड़ने में लगे हुए है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह नाला डीडीए का है जो अभी रिपेयर भी किया जा रहा था, जिसमें स्लैप भी डाले जा रहे थे बुधवार शाम को पानी का जलभराव हो गया था।


नाले के एक तरफ गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी आती है तो दूसरी तरफ दिल्ली का गाजीपुर इलाका आता है। लोगों का कहना था कि बारिश के पानी से जल भराव होने की वजह से नाला दिख नहीं रहा था। महिला खोड़ा कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाली थी। शाम साढ़े 7 बजे की है बुध बाजार लगा हुआ था, महिला जब अपने मासूम बेटे के साथ घर लौट रही था तभी बेटा अचानक गिर गया। बच्चे को बचाने के चक्कर महिला नाले में कूद गई। उसी महिला के पीछे एक महिला और कूदी थी फिर एक साइकिल वाला भी बचाने के लिए कूदा था लेकिन महिला और बच्चे को नहीं बचा पाए।

AAP विधायन ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘आज दिल्ली व उत्तर प्रदेश की खोड़ा कॉलोनी की सीमा पर डीडीए द्वारा बनाये जा रहे नाले में किसी भी प्रकार की बेरिकाडिंग ना होने की वजह से, एक महिला और उनकी 2.5 साल की बच्ची की उस नाले में गिरने से मौत हो गई। मैं उम्मीद करता हूं कि DDA के इन लापरवाह अफसरो पर एलजी साहब सख़्त से सख़्त कारवाही करेंगे और पुलिस केस दर्ज करेंगे!’