राहुल गांधी की सिली हुई चप्पल को खरीदने के लिए लोग दे रहे हैं मुंह मांगे दाम, जाने क्या है इसके पीछे का राज

राहुल गांधी ने मानहानि के मामले में 26 जुलाई को सुल्तानपुर के सांसद विधायक को अदालत में पेश किया था। पेशी से वापस आने के…

People are paying exorbitant prices to buy Rahul Gandhi's stitched slippers, know the secret behind it

राहुल गांधी ने मानहानि के मामले में 26 जुलाई को सुल्तानपुर के सांसद विधायक को अदालत में पेश किया था। पेशी से वापस आने के बाद राहुल गांधी एक मोची की दुकान पर रुक गए थे और उनसे बातचीत की थी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हुआ था।

राहुल गांधी ने इस दौरान मोची चेतराम से बातचीत करते हुए एक चप्पल को भी सिला था। राहुल गांधी से मुलाकात के बाद तो मोची चेतराम की किस्मत बुलंदियों पर पहुंच गई। लोग राहुल गांधी के सिली हुई चप्पल को खरीदने के लिए अब उन्हें मुंह मांगे दाम दे रहे हैं। वो इस चप्पल की कोई भी कीमत देने को तैयार है।

बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने जिस चप्पल को सिला था उसे लेने के लिए अब लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है। मोची चेतराम का कहना है कि हर दिन उनके पास फोन आते हैं और लोग उन्हें मुंह मांगी कीमत देने को तैयार रहते हैं। लोगों ने 1 लाख तक का ऑफर कर रहे हैं कई लोग तैयार भी हैं।

चेतराम ने इस चप्पल को बेचने से साफ मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा सिली चप्पल उनके लिए बेहद खास है। अगर कोई करोड़ों रुपए भी देगा तो वह उसे नहीं बेचेगे। उन्होंने कहा कि इस चप्पल को फ्रेम करके अपनी दुकान में लगाएगी जब तक वह जिंदा है इन चप्पलों को सामने रखेंगे।

इस मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने मोची चेतराम को एक खास तोहफा भी भेजा था। उन्होंने ने चेतराम की मदद के लिए जूते-चप्पल सिलने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन भेजी थी। मोची चेतराम ने खुद इस बात को भी बताया था।