गैरसैंण में टूटा मकान, मलबे में दबने से महिला की मौत, सड़के बंद

भारी बारिश अपना कहर बरपा रही है। गैरसैंण में मकान पर मलबा आने से रोहिड़ा ग्राम पंचायत के झोड़ू सिमार तौक की एक 26 वर्षीय…

House collapsed in Gairsain, woman died after being buried under debris, roads closed

भारी बारिश अपना कहर बरपा रही है। गैरसैंण में मकान पर मलबा आने से रोहिड़ा ग्राम पंचायत के झोड़ू सिमार तौक की एक 26 वर्षीय महिला की मलबे में दबने से मौत हो गई। कर्णप्रयाग में भी आंधी और बारिश से भारी नुकसान हुआ है।वहीं मसूरी के पास गलोगी में भूस्खलन से सड़कें बंद हो गई है।

कर्णप्रयाग में कई सड़क मलबा और पेड़ आने से बंद है जबकि इन सड़कों पर खड़े वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है। धार डूंगरी- मैखुरा -सिलंगी – सोनला स्टेट हाईवे पर कांचुला में सड़क पर खडे एक टैक्सी वाहन में तीन से अधिक विशाल पेड़ गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि उस समय वाहन में कोई मौजूद नहीं था।

वही रतूड़ा-वेनीताल मोटर मार्ग पर ग्रामीणों की खडे़ कई दोपहिया वाहन सड़क पर पलट गए हैं। वही पेड़ों के टूटने से कई मंदिरों को भी नुकसान पहुंचा है। इधर मसूरी गलोगी के पास भूधंसाव के चलते भारी वाहनों के लिए सड़क बन्द हो गई है।

ई ई लोनिवि जितेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सड़क की वैली साइड में भूस्खलन हुआ है जिससे भारी वाहनों के लिए सड़क सुरक्षित नहीं है।