पिथौरागढ़ में भारी बारिश से त्राहिमाम: एक मकान ढहा, खतरे की जद में 15 परिवार

पिथौरागढ़ में हुई भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। बलुवाकोट के तल्ला गांव में बुधवार सुबह हुई इस भारी बारिश की वजह से एक…

Chaos due to heavy rain in Pithoragarh: One house collapsed, 15 families in danger

पिथौरागढ़ में हुई भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। बलुवाकोट के तल्ला गांव में बुधवार सुबह हुई इस भारी बारिश की वजह से एक मकान पूरी तरह ढह गया और तीन अन्य मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। इससे लगभग 15 परिवार खतरे में आ गए हैं।


थाना बलुवाकोट पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब 7:30 बजे तल्ला गांव में मूसलधार बारिश के कारण तुलाराम पुत्र विश्राम सिंह का मकान ढह गया। सौभाग्य से, उनके परिवार के सभी सदस्य इस हादसे में सुरक्षित बच गए। वहीं, गांव के तीन अन्य मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। भारी बारिश और भू-धंसाव के कारण गांव के लगभग 15 परिवार खतरे में आ गए हैं।


जैसे ही मकान ढहने की खबर मिली, थानाध्यक्ष बलुवाकोट मुनव्वर हुसैन के नेतृत्व में पुलिस और एसएसबी की टीम, एएसआई रमेश कुमार की अगुआई में, रेस्क्यू उपकरणों के साथ तल्ला गांव पहुंची। उन्होंने प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। उपजिलाधिकारी धारचूला, मंजीत सिंह भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।


पुलिस और प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों के लिए खाने-पीने और रहने की व्यवस्था की गई है। साथ ही, पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे भूस्खलन वाले इलाकों में न जाएं।