बच्चे घर पर अक्सर क्या करते हैं?किस बात करते हैं? और किस मिलते हैं और वह कैसे हरकतें करते हैं? इन पर जरूर नजर रखना चाहिए क्योंकि पुणे में एक ऐसी घटना सामने आई है जो हर किसी मां-बाप को डरा देने वाली है। केवल 15 साल की उम्र के एक बच्चे ने अपनी कॉपी पर अपनी ही मौत का पूरा प्लान बना डाला। वह सब कुछ उसने लिया जिससे उसकी मौत हो सकती थी और आखिर में यही हुआ।
बच्चे की मौत के बाद जब पुलिस ने उसका सामान देखा तो उन्हें एक ड्राइंग मिली जिसे देखकर पुलिस वाले भी हैरान हो गई। महाराष्ट्र के पुणे में दसवीं में पढ़ने वाले एक छात्रा ने 14वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। पुलिस जब उसके कमरे में पहुंची तो वहां एक सुसाइड नोट भी पड़ा मिला। साथ में एक कागज पर मैप भी बना हुआ था जिसे देखकर पुलिस वालों के होश उड़ गए। इस मैप में छात्र ने पूरा प्लान बनाया हुआ था कि उसे सुसाइड कैसे करनी है।
इसमें पेंसिल से उसने अपार्टमेंट और गैलरी से कूदने का टास्क बनाया था। इसी पेपर पर लॉग आउट भी लिखा था। यही नहीं गेम की कोडिंग भाषा में लिखे कई कागज भी उसके कमरे में मिले। तस्वीर में आप इसे देखकर समझ सकते हैं।
पुलिस ने जब छानबीन की तो पता चला कि यह घटना 26 जुलाई की रात पुणे के पिंपरी चिंचवड इलाके में हुई यहां 15 साल का उमेश श्री राव मां व छोटे भाई के साथ रहता है। पिता नाइजीरिया में जॉब करते हैं और मां इंजीनियर होने के साथ-साथ घर देखती हैं। मां ने पुलिस को बताया कि उमेश को 6 महीने पहले ऑनलाइन गेम की लत लग गई थी और वह पूरे दिन इसी गेम में लगा रहता था।
मां ने बताया कि कुछ दिन पहले से वो गेम की वजह से चाकू से भी खेल रहा था। 25 जुलाई को पूरे दिन वह कमरे में बंद रहा सिर्फ रात को खाना खाने के लिए बाहर आया और फिर अंदर चला गया। छोटे भाई को बुखार था तो मां उसके साथ रही। आधी रात समिति के व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज आया कि एक बच्चा बिल्डिंग से गिर गया है।
मैसेज पढ़कर मैं कमरे में गई तो वहां उमेश नहीं था फिर नीचे गई तो पार्किंग में उमेश खून लथपथ पड़ा था अस्पताल में ले जाने से पहले उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि बच्चा इस तरह के हरकतें कर तो तुरंत सावधान हो जाना चाहिए वरना मुसीबत का सामना करना होगा।