अल्मोड़ा के हेमराज ने लांच किया यूटयूब चैनल,लोगों से की यह अपील

अल्मोड़ा के रहने वाले हेमराज सिंह चौहान, जो कि एक युवा और बेबाक पत्रकार हैं, ने अब अपने यूट्यूब चैनल के जरिए पत्रकारिता करने का…

Hemraj of Almora launched YouTube channel, made this appeal to the people

अल्मोड़ा के रहने वाले हेमराज सिंह चौहान, जो कि एक युवा और बेबाक पत्रकार हैं, ने अब अपने यूट्यूब चैनल के जरिए पत्रकारिता करने का फैसला किया है। हेमराज के पास टीवी और डिजिटल मीडिया में काम करने का लगभग 10 साल का अनुभव है। इस दौरान उन्होंने इंडिया टीवी, न्यूज़ 24, हिंदुस्तान, और TV9 जैसे बड़े ब्रांड्स के साथ काम किया है।


अभी हेमराज ने मुख्यधारा की मीडिया से थोड़ा ब्रेक लेने का मन बनाया है और अब वो स्वतंत्र पत्रकारिता करेंगे। इसके लिए उन्होंने यूट्यूब के जरिए लोगों से जुड़ने का निर्णय लिया है। हेमराज इस काम को सीमित संसाधनों के साथ कर रहे हैं, उनके पास किसी भी तरह का आर्थिक समर्थन या फंड नहीं है। वो दिल्ली में रहकर अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ इस काम को भी कर रहे हैं।


हेमराज ने Uttra News से निवेदन किया है कि वो उनके यूट्यूब चैनल के बारे में उत्तराखंड के लोगों को जानकारी दें।हेमराज के आर्टिकल समय—समय पर उत्तरा न्यूज में पब्लिश होते रहे है। उत्तराखंड के निवासी होने के नाते, हेमराज अपनी जड़ों से गहराई से जुड़े हुए हैं। वो देश-विदेश की खबरों के अलावा पहाड़ की हर जरूरी खबर पर नजर रखते हैं और उन पर चर्चा करते हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर आपको पहाड़ से संबंधित कई वीडियो मिलेंगे।


हेमराज चौहान के यूट्यूब चैनल का लिंक https://www.youtube.com/@HemrajChauhanofficial है। आपसे निवेदन है कि एक बार इस चैनल को जरूर देखें। हेमराज लोगों से सुझाव और सलाह भी मांग रहे हैं कि वे किस तरह का कंटेंट पेश करें।