नोएडा सेक्टर 8 में आग लगने से हुआ बड़ा हादसा, झुग्गी झोपड़ी में सो रहे तीन बच्चों की झुलसने से हुई मौत

उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 8 में एक झुग्गी झोपड़ी में आग लग गई जिसके बाद बड़ा हादसा हो गया। घटना इलाके के फेस वन…

A major accident occurred due to fire in Noida Sector 8, three children sleeping in a slum died due to burns

उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 8 में एक झुग्गी झोपड़ी में आग लग गई जिसके बाद बड़ा हादसा हो गया। घटना इलाके के फेस वन की बताई जा रही है। बताया जा रहा है इस घटना में तीन बच्चों की झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई है। वही बच्चों के पिता की हालत भी नाजुक बताई जा रही है।

यह आग सुबह 4:00 बजे लगी। घायलों को दिल्ली के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। आपको बता दे की आग लगने के पीछे की वजह अभी नहीं पता चल पाई है। यह आशंका जताई जा रही है कि चार्ज होने के लिए लगी रिक्शा की बैटरी की वजह से यह आग लगी है।

नोएडा फायर अधिकारी का कहना है कि 10 और 7 साल की दो बच्चियां और 5 साल का एक बच्चा बिस्तर पर सो रहा था जबकि माता-पिता जमीन पर सो रहे थे। कमरा काफी छोटा था। मरने वाले बच्चों के पिता बैटरी रिक्शा चलाते हैं और कमरे में ही बैटरी चार्ज हो रही थी। अब यह आशंका लगाई जा रही है कि बैटरी की वजह से यह आग लगी होगी फिलहाल अभी इस मामले की जांच चल रही है।