सड़क किनारे झोपड़ी से आ रही थी मांसाहार की गंध, कांवड़ यात्रियों ने काट दिया हंगामा

हरिद्वार रोड पर रात के समय दो व्यक्ति सड़क के किनारे झोपड़ी में मांस पका रहे थे, तभी कांवड़ यात्रियों ने जमकर हंगामा कर दिया।पुलिस…

The smell of non-vegetarian food was coming from a roadside hut, Kanwar pilgrims created a ruckus

हरिद्वार रोड पर रात के समय दो व्यक्ति सड़क के किनारे झोपड़ी में मांस पका रहे थे, तभी कांवड़ यात्रियों ने जमकर हंगामा कर दिया।पुलिस ने समय रहते दोनों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही मौके पर सफाई कराई। इसके बाद आरोपितों का पुलिस एक्ट में चालान कर दिया।

रात के समय हरिद्वार रोड से कुछ कांवड़ यात्री रुड़की कीतरफ जा रहे थे। इस दौरान उनको एक सिनेमाघर के समीप एक झोपड़ी में कुछ मांसाहार भोजन की गंध आई, जिस पर उन्होंने हंगामा काट दिया। काफी संख्या में कांवड़ यात्री यहां पर मौजूद हो गए। तब तक सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कांवड़ यात्रियों को समझा बुझाकर करवाया और आरोपितों को अपनी हिरासत में ले लिया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि इस मामले में पवन एवं गणेश निवासी ब्रह्मपुर कोतवाली सिविल लाइंस को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद दोनों का पुलिस एक्ट में चालान कर दिया गया है।