एक अगस्त से कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है। जिसमें एलपीजी की गैस सिलेंडर की कीमत भी शामिल है। ऑयल कंपनियों द्वारा हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतों को जारी कर दिया जाता हैं।
ऑयल कंपनियां यदि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती करती है, तो इससे महंगे गैस सिलेंडर से लोगों को बेहद लाभ मिलेगा।
ऑयल कंपनियों ने बीते माह से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार घरेलू सिलेंडर की कीमतों को लेकर भी कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। फिलहाल दिल्ली में 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत 803 रुपये है।
ऑयल कंपनियां बीते कुछ माह से लगातार कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर रहे है। 1 जुलाई को इसके दाम 30 रुपये तक कम किए गए थे। दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत थी, जिसे घटाकर 1646 रुपये कर दी गई थी। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में रेस्टोरेंट और ढाबा संचालकों को लाभ मिलता है।
इधर, मध्य प्रदेश की मोहन सरकार को प्रदेशवासियों को बड़ी राहत दी है। ऐसे में अब उपभोक्ताओं को 450 रुपये में सिलेंडर दिया जाएगा। मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला है। जिसके मुताबिक लाड़ली बहनों को 450 रुपए में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके ऊपर जो भी राशि की भरपाई राज्य सरकार करेगी।
राजस्थान सरकार भी 450 रुपये में गैस सिलेंडर पाने वाले उपभोक्ताओं का दायरा बढ़ा दिया है। जिसके मुताबिक पहले उज्ज्वला योजना और गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाता है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में घोषण की है कि अब नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट में आने वाले परिवारों को भी इसी राशि में सिलेंडर मिल सकेगा।