फिर से विवादों में फंसी कंगना रनौत, मुहर्रम को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कह दी यह बात, लोग भड़क उठे

जबसे कंगना रनौत ने राजनीति में कदम रखा है वह किसी न किसी विवाद में फंसती जा रही है। गौरतलब है कि हिमाचल के मंडी…

Kangana Ranaut is again embroiled in controversy, she shared a video on social media regarding Muharram and said this, people got angry

जबसे कंगना रनौत ने राजनीति में कदम रखा है वह किसी न किसी विवाद में फंसती जा रही है। गौरतलब है कि हिमाचल के मंडी लोकसभा सीट से कंगना बीजेपी का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।

अब कंगना रनौत ने हाल ही में मुस्लिमों के त्योहार मुहर्रम को लेकर एक विवादित बयान दिया था जिसको लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़क उठे हैं। कंगना ने मुहर्रम की सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर करते हुए अजीब और डरावना बताया है।

कंगना रनौत ने पूछा कि क्या ‘हिंदू पुरुषों को भी किसी तरह का अनिवार्य युद्ध प्रशिक्षण लेना चाहिए’, क्योंकि उन्होंने मुहर्रम मनाते मुसलमानों का एक बिना तारीख वाला वीडियो शेयर किया है।

सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोमवार को X पर एक बिना तारीख वाले वीडियो पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें मुसलमानों को मुहर्रम मनाते दिखाया गया है। जिस वीडियो में दिख रहा है कि सफेद कपड़े पहने और खून से पुरुष सने हुए है। वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने इसे ‘अजीब और डरावना’ बताया।

इस्लामिक कैलेंडर में रमजान के बाद दूसरा सबसे पवित्र महीना माना जाता है, मुसलमान मुहर्रम को बहुत दुख का समय मानते हैं, क्योंकि वे पैगंबर मुहम्मद के पोते हजरत इमाम हुसैन की मौत का शोक मनाते हैं।

मुहर्रम के वीडियो के साथ, कंगना ने ट्वीट किया, ‘यह अजीब और डरावना है, लेकिन इस तरह की दुनिया में जीवित रहने के लिए क्या हिंदू पुरुषों को भी किसी तरह का अनिवार्य युद्ध प्रशिक्षण लेना चाहिए? आसपास के परिदृश्यों को देखते हुए, अपने खून को गर्म रखने में कोई बुराई नहीं है… है न?’

एक्स पर कुछ लोगों ने कंगना के ट्वीट की आलोचना करते हुए कहा कि ‘हिंदुओं को भड़काने के लिए उन्हें अपना खून गर्म रखने के लिए कहा गया है। बता दें कि हिंदू या मुस्लिम, बात जब आस्था पर आती है तो लोगों की भावनाएं आहत होती हैं और इस पोस्ट से काफी मुस्लिम समुदाय के लोग आहत हुए हैं।