कानपुर में हाईवे पर मिले नोटों के ढेर, कतर कर फेके गए रुपए, जाने क्या है पूरा मामला

यूपी के कानपुर अलीगढ़ हाईवे पर गांव वालों को रोड के किनारे लाखों रुपए की कतरन मिली है। नोटों की कतरन मिलने के बाद पुलिस…

Piles of notes found on the highway in Kanpur, rupees shredded and thrown away, know what is the whole matter

यूपी के कानपुर अलीगढ़ हाईवे पर गांव वालों को रोड के किनारे लाखों रुपए की कतरन मिली है। नोटों की कतरन मिलने के बाद पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई और आप प्रशासन जांच में जुटा हुआ है। कानपुर में लाखों रुपए के नोटों के टुकड़े मिले हैं जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

हाईवे पर मिले नोटों के टुकड़े की वजह से वहां लोग इकट्ठा हो गए और उसके पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची और उसके बारे में अधिकारियों को सूचना दी।पुलिस का कहना है कि इन नोटों के टुकड़े इतने ज्यादा छोटे हैं कि उन्हें असली और नकली का अंदाजा नहीं लगाया जा पा रहा है। वहीं पुलिस आस-पास के लोगों से पूछताछ में जुट गई है।

उत्तर प्रदेश के कानपुर अलीगढ़ हाईवे पर अरौल थाना क्षेत्र के मेड़ुवा गांव के पास से जो सर्विस रोड निकला हुआ है, उसी पर नोटों के टुकड़े ग्रामीणों को देखने को मिले। रोड के किनारे पैसों का ढेर लगा हुआ था पुलिस इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ यहां पहुंचे और उन्होंने अधिकारियों इस बारे में जानकारी दी। फिलहाल मौके पर उप जिलाधिकारी समिति पुलिस बल भी पहुंचा और इस बारे में जांच करने में जुट गया।

वहीं आरबीआई और इनकम टैक्स विभाग को भी बारे में सूचना दी गई। पुलिस ने नोटों के कटिंग को अपने कब्जे में ले लिया है। इस बारे में लोग भ्रष्टाचार के आशंका जाता रहे हैं। गांव के लोगों का कहना है कि इस कतरन में सिर्फ 2000 का नोट छोडकर बाकी सभी नोटों की कतरन यानी 10, 20, 50, 100, 200 और 500 के नोटों की कतरन शामिल है।

पुलिस फिलहाल आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों से पूछताछ में जुटी है, वहीं हाइवे और आस-पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहा है। आरबीआई और इनकम टैक्स के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और जांच शुरू की है। वहीं नोटों की कतरन को सुरक्षित बोरे में भरकर पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।