दोहरी खुशी: उधर ओलंपिक में लक्ष्य‌ ने जीत‌ से शुरुआत की इधर देहरादून में अल्मोड़ा के शटलर ने मारी बाजी

Double happiness: On the other hand, Lakshya started the Olympics with victory, on the other hand in Dehradun, Almora’s shuttler won. योनेक्स-सनराइज 22 वीं उत्तराखण्ड…

Double happines On the other hand, Lakshya started the Olympics with victory on the other hand in Dehradun Almora's shuttler won

Double happiness: On the other hand, Lakshya started the Olympics with victory, on the other hand in Dehradun, Almora’s shuttler won.

योनेक्स-सनराइज 22 वीं उत्तराखण्ड राज्य जूनियर एवं सीनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन

देहरादून 29 जुलाई 2024- देहरादून में बैडमिंडन प्रतियोगिता में अल्मोड़ा का जलवा दिखा, पेरिस ओलंपिक में लक्ष्य सेन ने जीत से शुरुआत कर अल्मोड़ा को मान दिलाया ही था कि अल्मोड़ा के शटलरों ने दून में आयोजित चैंपियनशिप में बाजी मारकर उस खुशी को दो गुना कर दिया।


24 से 28 जुलाई तक आयोजित प्रतियोगिता में अल्मोड़ा ने लगभग सभी ग्रुपों में पदक जीते हैं।
मैन डबल्स विजेता – ध्रुव व्यक्त व शशांक क्षेत्री मैन डबल्स उपविजेता- चयनित जोशी व सोहेल अहमद।
मिक्स डबल्स विजेता – ध्रुव रावत व मनसा रावत,वोमैन डबल्स विजेता मनसा रावत व गायत्री रावत,
वोमैन डबल्स उप विजेता स्नेहा रजवार व उन्नति बिष्ट अल्मोडा,अण्डर 19 मिक्स डबल्स उपविजेता सिद्धार्थ रावत व गायत्री रावत रहे।


सभी विजेता व उप विजेता शटलों को जिला बैडमिंडन संघ ने भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है। नगर आगमन पर सभी का मिष्ठान वितरण कर स्वागत किया जायेगा, इस अवसर पर जिला बैड‌मिंटन संघ के उपाध्यज प्रशासनिक गोकुल मेहता, उपाध्यक्ष, किशन जायसवाल, सचिव डॉ. संतोष बिष्ट, उप सचिव संजय नज्जौन कोषाध्यज्ञ चंदन रावत, मीडिया प्रभारी डीके जोशी, सुरेश कर्नाटक सलाहकार जेएस फर्त्याल, नंदन बिष्ट, सुरेन्द्र भंडारी, डॉ० अखिलेश, अरविंद जोशी, हरीश अधिकारी, एमसी जोशी, योगेश उपाध्याय, विजय प्रताप सिंह, अमरनाथ रजवार, हीरा भंडारी सहित अन्त्तराष्ट्रीय कोच डीके सेन, उत्तराखंड बेडमिंटन संघ के महासचिव बीएस मनकोटी व कोषाध्यक्ष राम भवतार अग्रवाल से बधाई दी है।