अल्मोड़ा:: हेपेटाइटिस के प्रति सतर्क रहने का आह्वान किया

Almora: Called to be alert against hepatitis अल्मोड़ा, 28 जुलाई 2024- विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर राजकीय टीवी क्लीनिक में हेपेटाइटिस दिवस का आयोजन…

Screenshot 2024 0728 194842

Almora: Called to be alert against hepatitis

अल्मोड़ा, 28 जुलाई 2024- विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर राजकीय टीवी क्लीनिक में हेपेटाइटिस दिवस का आयोजन किया गया ।

Almora: Called to be alert against hepatitis


आयोजन की अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर प्रांशु डेनियल जिला क्षय रोग अधिकारी अल्मोड़ा द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को हेपेटाइटिस रोग की जानकारी दी गई ।


उन्होंने कहा कि हेपेटाइटिस रोग लिवर को प्रभावित करता है, सबसे अधिक विश्व में 30 करोड़ से ज्यादा लोग हेपेटाइटिस से पीड़ित है ।


कहा कि वर्ष 2022 में लगभग 13 लाख लोगों ने वायरल हेपेटाइटिस से जान गंवाई ।
हेपेटाइटिस -बी से ग्रस्त केवल 2.8 फ़ीसदी मरीजों में 2022 में रोग की पहचान की गई, इनमें से 3.5 फ़ीसदी को इलाज मिला । वक्त आ गया है इसके खिलाफ लड़ने का जिस प्रकार इस वर्ष की थीम – It’s Time for Action रखी गई है ।


हेपेटाइटिस संक्रमण से गंभीर बीमारियों सहित लिवर कैंसर सिरोसिस से मौत की वजह बन रही है अतः हमें समय रहते हेपेटाइटिस से संबंधित जांच कराकर इसकी रोग की भयावता को काम करना होगा ।


बैठक में उपस्थित चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर चंदन तोलिया, आनंद मेहता, मनोज रावत द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए बैठक में समस्त टीवी क्लिनिक स्टाफ आशा आंगनवाड़ी वर्कर आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया ।