कहर बरपा रही बारिश : खतरे की जद में आया उत्तराखंड का यह गांव, खाली कराया

उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश कहर बरपा रही है। जिसके चलते टिहरी गढ़वाल में भूस्खलन की चपेट में आने से तिनगढ़ गांव को खाली…

Rain is wreaking havoc: This village of Uttarakhand is in danger, evacuated

उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश कहर बरपा रही है। जिसके चलते टिहरी गढ़वाल में भूस्खलन की चपेट में आने से तिनगढ़ गांव को खाली करवा दिया।

मिली जानकारी के अनुसार भारी मलबा आ जाने से दर्जनभर गांव इसकी चपेट में आ गए है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी से प्रभावितों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

टिहरी जिले के बूढ़ाकेदार में बीते दो दिनों से बारिश से जन जीवन प्रभावित हुआ है। तोलीगांव के सामने तीनगढ़ गांव के ऊपर पहाड़ी गिरकर नीचे आ गया। भारी भूस्खलन से पूरा गांव खतरे की जद में है। जिला प्रशासन ने खतरे को देखते हुए तिनगढ़ गांव को खाली करवा दिया है।

तोलीगांव में सुबह मलबा घुसने से दो लोगों की मौत हो गई थी।घनसाली के ग्राम तौली में देर रात करीब 1:30 बजे एक मकान के भूस्खलन की चपेट में आने की सूचना मिली। मकान में महिला सरिता देवी और उसकी बेटी अंकिता (15) के दबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन और एसडीआरएफ, पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर रवाना हुई। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।