थाना क्षेत्र के गोदसईया गांव में शुक्रवार को दो सगे भाइयों की मौत हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया और फिर दोनों शवो का अंतिम संस्कार कर दिया। ग्रामीणो ने किसी विषैले जंतु के काटने से मौत की आशंका जताई है। एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर कानूनगो और लेखपाल को भेजकर रिपोर्ट देने के लिए कहा है।
शुक्रवार की सुबह दिनेश मुसहर के पुत्र चुन्नू (15) और ठाकुर (12) जब सोकर उठे तो उन्होंने शरीर में ऐंठन तथा पेट दर्द होने की शिकायत की। दोनों पुत्रों की बात को सुनकर मन माधुरी देवी काफी घबरा गई और दोनों को लेकर निजी चिकित्सक के पास पहुंची। यहां डॉक्टर की ओर से पेट दर्द की दवा दे दी गई। जब दवा खाने के बाद भी दोनों को आराम नहीं मिला तो परिजन सिखड़ी में एक तांत्रिक के यहां लेकर गए।
तांत्रिक ने दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाने के लिए कहा। इसके बाद घबराए परिजन दोनों को लेकर दुल्लहपुर स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे। उपचार के दौरान टुन्नू की मौत हो गई। कुछ देर में छोटे भाई ठाकुर ने भी दम तोड़ दिया।
उधर सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान भुल्लन यादव और अन्य ग्रामीणों की ओर से इसकी सूचना जखनिया एसडीएम कमलेश सिंह को दी गई। ग्रामीणों की और से कहा जा रहा है कि रात के समय किसी विषैला जंतु ने दोनों को काट लिया होगा। एसडीएम की ओर से रिपोर्ट बनाने को लेकर कानूनगो और लेखपाल को भी भेजा गया है।
उन्होंने पूछताछ करके रिपोर्ट बनाई है। एसडीएम का कहना है कि दोनों सगे भाइयों की मौत की सूचना पर लेखपाल और कानून को भेजा गया लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया।