इजरायली सेना गाजा स्कूलों में बरसा दिए बम, 15 बच्चों के साथ 30 की मौत

इजरायल और हमास के बीच की जंग खतरनाक होती जा रही है। वही दावा किया जा रहा है कि इजरायल ने गाजा एक स्कूल पर…

Israeli army bombed Gaza schools, killing 30 including 15 children

इजरायल और हमास के बीच की जंग खतरनाक होती जा रही है। वही दावा किया जा रहा है कि इजरायल ने गाजा एक स्कूल पर हमला किया है, जिसमें विस्थापितों ने शरण ले रखी थी। इस दौरान दर्जनों नागरिकों की मौत होने की खबर मिली है।

वहीं फिलिस्तीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने दावा करते हुए कहा है कि जहां विस्थापित रह रहे थे, उस स्कूल में इजरायल ने बम गिराए हैं, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई है। इसमें मरने वालों में कई बच्चे भी शामिल हैं। वही दूसरी तरफ इजरायल का दावा है कि उसने स्कूल में हमास के कमांड सेंटर पर हमला किया था।

बताया जा रहा है कि यह हमला गाजा के दीर अल-बलाह स्थित स्कूल पर हुआ था। इस हमले में मारे गए लोगों में 15 बच्चे और 8 महिलाएं शामिल थीं। बताया गया है कि इस दौरान 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

वहीं, इजरायली सेना ने एक बयान जारी करते हुआ कहा कि उसने सेंट्रल गाजा के खदीजा स्कूल में बने हमास के कमांड और कंट्रोल सेंटर पर हमला किया था। बयान में कहा गया है कि इस स्कूल का इस्तेमाल इजरायली सेना को टारगेट करने और हथियार रखने में किया जा रहा था। इजरायल का दावा है कि इस हमले से पहले उसने नागरिकों को चेतावनी भी दी थी।

इस हमले के बाद दीर अल-बलाह में अल-अक्सा अस्पताल के बाहर घायलों की भीड़ जुट गई। कई घायल पैदल भी अस्पताल पहुंचे और उनके कपड़े खून से लथपथ थे।

स्कूलों और अस्पतालों पर हमलों को लेकर इजरायल की अक्सर आलोचना होती रही है। हालांकि, इजरायल ये कहकर अपना बचाव करता है कि हमास ने जानबूझकर स्कूलों, अस्पतालों और घनी आबादी वाले इलाकों में अपना ठिकाना बना रखा है। इजरायल इन हमलों के लिए हमास को दोषी ठहराता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इजरायल और हमास के बीच पिछली 7 अक्टूबर से जंग जारी है। तब हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया था, जिसमें 1200 लोग मारे गए थे। हमास ने 250 नागरिकों को बंधक भी बना लिया था।