गोल्डी और अशोक मसाले समेत देश की 16 मसाला कंपनी के मसाले खाने लायक नहीं है। इन कंपनियों के सैंपलो की जांच की गई जिसमें यह फेल पाए गए हैं। यूपी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन का कहना है- कंपनियों के कई प्रोडक्ट खाने योग्य नहीं हैं।
दरअसल, FSDA के अफसरों ने इसी साल मई में कानपुर में मसालों की कंपनियों पर छापा मारा था,और 16 कंपनियों के अलग-अलग मसालों के 35 प्रोडक्ट के सैंपल लेकर जांच के लिए आगरा भेजे थे, जिसमें से 23 की रिपोर्ट सामने आई है।
रिपोर्ट में पता चला है कि इसमें पेस्टीसाइड और कीटनाशक (इंसेक्टिसाइड) की मात्रा काफी अधिक पाई गई। कीड़े भी मिले हैं। इसके बाद FSDA ने मसालों के इन प्रोडक्ट्स की बिक्री पर रोक लगा दी है। गोल्डी मसाले के ब्रांड एंबेसडर अभिनेता सलमान खान हैं।फूड अधिकारी ने कहा कि हमने अलग-अलग जगहों से 35 मसालों के सैंपल लिए थे। सभी जांच के लिए लैब भेजे गए थे। अब फूड विभाग जिन कंपनियों के मसालों के सैंपल फेल मिले हैं, उनके मालिकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।