भागीरथी नदी ने लिया रौद्र रूप, आश्रम में घुसा पानी, पुलिस व एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर साधु संतों को निकाला बाहर

गंगोत्री धाम में भारी बारिश के चलते भागीरथी नदी का जल स्तर बढ़ गया। जिससे नदी के तेज बहाव में शिवानन्द कुटीर आश्रम का गेट…

Bhagirathi river took a terrible form, water entered the ashram, police and SDRF rescued the sages and saints and took them out

गंगोत्री धाम में भारी बारिश के चलते भागीरथी नदी का जल स्तर बढ़ गया। जिससे नदी के तेज बहाव में शिवानन्द कुटीर आश्रम का गेट बह गया। इसके साथ ही सुरक्षा दीवार भी टूटने से आश्रम के अंदर पानी घुस गया। जिससे साधु संत और मजदूर आश्रम की यहां जान पर बन पाई।

आश्रम में पानी भरने की सूचना मिलते ही पुलिस व एसडीआरएफ जवानों द्वारा आश्रम के पीछे पहाड़ी से आश्रम में घुस कर दस साधु संतों व मजदूरो को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान गंगोत्री मन्दिर प्रांगण में पहुंचाया गया।

यमुनोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव जानकीचट्टी में यमुना नदी तटीय क्षेत्र में कटाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। आधा दर्जन पक्के होटल सहित डेढ़ दर्जन ढाबे, कच्चे खोके खतरे की जद में आ गए हैं। यमुना नदी से सड़क का और कटाव होने से जानकीचट्टी में यमुनोत्री की ओर दो दर्जन से अधिक छोटे बड़े वाहन फंसे हैं।