अल्मोड़ा के पेंशन धारकों के लिए जरूरी खबर: आधार लिंक करा ले नही तो हो सकती है परेशानी

अल्मोड़ा, 26 जुलाई 2024जिला समाज कल्याण अधिकारी अराधना त्रिपाठी ने पेंशन धारकों के लिए जरूरी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण निदेशक उत्तराखंड…

अल्मोड़ा, 26 जुलाई 2024
जिला समाज कल्याण अधिकारी अराधना त्रिपाठी ने पेंशन धारकों के लिए जरूरी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण निदेशक उत्तराखंड के निर्देशों के अनुसार, अल्मोड़ा जिले के सभी पेंशन धारकों को अपने पेंशन खातों को आधार से जोड़ना जरूरी है। बताया कि ऐसा आगे से महीनों में पेंशन का सीधा लाभ (डीबीटी) के माध्यम से देने के लिए किया जा रहा है।


पेंशन का होगा डीबीटी के माध्यम से भुगतान
अराधना त्रिपाठी ने बताया कि सभी पेंशन धारकों को आगामी माहों में पेंशन का भुगतान डीबीटी के माध्यम से प्राप्त होगा। इसलिए, यह जरूरी है कि सभी लाभार्थी अपने बैंक खातों को आधार से लिंक करवा लें। उन्होंने कहा, “जुलाई माह की पेंशन लेते समय अपने बैंक शाखा जाकर यह सुनिश्चित करें कि आपका खाता आधार सीडेड या आधार इनेबल है।”


मोबाइल नंबर अपडेट भी जरूरी
इसके अलावा, जिन पेंशन धारकों के मोबाइल नंबर पेंशन पोर्टल पर दर्ज नहीं हैं, उन्हें सलाह दी गई है कि वे अपने मोबाइल नंबर संबंधित विकासखंडों में तैनात सहायक समाज कल्याण अधिकारियों को उपलब्ध कराएं। इससे पेंशन धारकों को समय पर जानकारी और अलर्ट मिल सकेंगे।


समाज कल्याण विभाग की अपील
समाज कल्याण विभाग ने पेंशन धारकों से अपील की है कि वे इस प्रक्रिया को समय रहते पूरा करें ताकि पेंशन का निर्बाध और समय पर वितरण सुनिश्चित हो सके। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि आधार सीडिंग न कराने पर भविष्य में पेंशन प्राप्त करने में समस्याएं आ सकती हैं। उन्होंने कहा कि पेंशन धारक बैंक और संबंधित विभागों से संपर्क कर अपनी पेंशन प्रक्रिया को सुचारू रूप से जारी रख सकते है। कहा कि समय पर आधार सीडिंग कराने से पेंशन का लाभ बिना किसी बाधा के मिल सकेगा।