धरती पर कब वापस लौटेंगी सुनीता विलियम्स, नासा ने जारी किया अपडेट

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों (सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी बुच विल्मोर) को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से वापस आने में एक…

When will Sunita Williams return to Earth, NASA released an update

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों (सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी बुच विल्मोर) को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से वापस आने में एक महीने से ज्यादा देरी हो चुकी है और उनके बोइंग कैप्सूल में आई दिक्कतों को इंजीनियर के दूर करने तक वह आईएसएस पर ही रहेंगे।

जुलाई महीने में भी दोनों पृथ्वी पर वापस नहीं आ पाएंगे। जिसकी जानकारी अधिकारियों ने दी है।

टेस्ट पायलट बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष प्रयोगशाला में लगभग एक हफ्ते रहना था और जून के मध्य में वापस लौटना था, लेकिन बोइंग के नये स्टारलाइनर कैप्सूल में थ्रस्टर में गड़बड़ी होने के चलते और हीलियम के रिसाव के कारण नासा और बोइंग को उन्हें अधिक समय तक वहां रोकना पड़ गया। नासा के वाणिज्यिक चालक दल कार्यक्रम प्रबंधक स्टीव स्टिच ने कहा कि मिशन प्रबंधक वापसी की तारीख की घोषणा करने के लिए तैयार नहीं हैं।

इंजीनियरों ने पिछले सप्ताह न्यू मैक्सिको के रेगिस्तान में एक स्पेयर थ्रस्टर पर परीक्षण पूरा किया ताकि यह पता लगाया जा सके कि डॉकिंग के दौरान क्या गलत हुआ और पृथ्वी पर वापसी की यात्रा की तैयारी की जा सके. रवानगी के एक दिन बाद छह जून को कैप्सूल के अंतरिक्ष स्टेशन के पास पहुंचने पर पांच थ्रस्टर में गड़बड़ी आ गई। तब से चार को फिर से चालू किया जा चुका है।

स्पेस शटल के सेवा से हटने के बाद नासा ने अंतरिक्ष यात्रियों की अंतरिक्ष स्टेशन पर आवाजाही के लिए निजी कंपनियों को काम पर रखा है, जिसके लिए बोइंग और स्पेसएक्स को अरबों डॉलर का भुगतान किया गया है। यह बोइंग की पहली परीक्षण उड़ान थी जिसमें चालक दल सवार था। स्पेसएक्स 2020 से मानव को अंतरिक्ष में ले जा रहा है।