उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को देहरादून सचिवालय में सीएम हेल्पलाइन नंबर 1905 को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने उनसे भी शिकायतों का फीडबैक भी लिया जो शिकायतें सीएम हेल्पलाइन नंबर पर की गई थी।
बैठक के दौरान सीएम ने इस बात की भी जानकारी ली कि उन शिकायतों का समाधान अभी तक हुआ है या नहीं। सीएम ने अधिकारियों को पहले ही निर्देश दे दिए थे कि शिकायत का समाधान जल्दी होना चाहिए जिन विभागों के अधिकारियों द्वारा समस्याओं का समाधान बरतने में शिथिलता बरती गई थी, उनसे स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए गए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर संतोष जनक स्पष्टीकरण नहीं मिला तो अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान शिकायतकर्ताओं से भी सीएम धामी ने बात की जिन लोगों की समस्या का समाधान हो चुका है उन्होंने राज्य सरकार को धन्यवाद भी दिया। सीएम ने सभी शिकायतों के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि नियमित रूप से तहसील दिवसों का आयोजन किया जाना चाहिए और समाधान होने के बाद जनता से फीडबैक लेना जरूरी है। एसडीजी इंडेक्स में सर्वोच्च रैंक प्राप्त करना हम सभी के लिए सकारात्मक बिंदु है। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कार्य पद्धति में गुणात्मक सुधार करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में भी बेहतर प्रदर्शन किया जाए।