Kanwariya Violence: उत्तराखंड के रुड़की में मंगलवार शाम 23 जुलाई को कावड़ियों ने जमकर हंगामा किया। यहां कावड़ियों ने ई रिक्शा के चालक को पहले जमकर पीटा और फिर उसका ई-रिक्शा भी तोड़ डाला। इस दौरान कावड़ियों को पुलिस समझाती रही लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी और वह अपनी मनमानी करते रहे। इस मारपीट में ई-रिक्शा बुरी तरह टूट गया और चालक भी घायल हो गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उत्तराखंड राज्य के जनपद हरिद्वार क्षेत्रग्राम लिब्बहरेड़ी, मंगलौर मूल निवासी देवबंद, सहारनपुर की ई-रिक्शा ग्राम लिब्बरहेड़ी के निकट मुख्य मार्ग पर चल रही था, इसके बाद ई रिक्शा एक कावड़िया से मामूली से टकरा गया, जिसके बाद उसे हल्की सी खरोच आई लेकिन कांवड़िये इस बात से गुस्सा गए और उन्होंने ई रिक्शा चालक को जमकर पीट दिया और इसके साथ उसके ई-रिक्शा को भी तोड़ दिया।
कांवड़ियों का कहना था कि इस वजह से कावड़ खंडित हो गई है और अपने गंतव्य को फिर वह रवाना हो गए जबकि इसका कावड़ यात्रा से कोई लेना-देना नहीं था। ई रिक्शा चालक की शिकायत पर कोतवाली मंगलौर में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ई रिक्शा चालक की शिकायत पर हरिद्वार जनपद की कोतवाली मंगलौर ने मुकदमा दर्ज किया। वहीं एसएसपी हरिद्वार ने कहा है कि इस बारे में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी अपील की गई की कावड़ यात्रा के दौरान कोई भी ऐसी आपत्तिजनक वारदात ना करें और इस यात्रा को सफल बनाएं।
उनसे यह भी कहा गया कि अगर कोई आपके सामने आ जाए तो एकदम से आपा न खोए और पुलिस को तुरंत सूचना दें। फिलहाल इस मामले की विवेचना जारी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।