बदल गए होम गार्ड में शारीरिक दक्षता के नियम, संशोधित विज्ञापन भी हुआ जारी

होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय ने होमगार्ड भर्ती के मानकों में बदलाव किया है । नए बदलावों के मुताबिक उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने…

Four times increase in food allowance of Home Guard soldiers, approval received from Cabinet

होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय ने होमगार्ड भर्ती के मानकों में बदलाव किया है । नए बदलावों के मुताबिक उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने शारीरिक दक्षता परीक्षा संबंधी संशोधित विज्ञापन जारी कर दिया है।


आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत के मुताबिक, होमगार्ड मुख्यालय के अंतर्गत हवलदार प्रशिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन 15 मार्च को जारी किया गया था। मई महीने में होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय ने शारीरिक दक्षता का पाठ्यक्रम संशोधित कर दिया। जिसके मुताबिक पुरुष अभ्यर्थी को अब तीन किलोमीटर की दौड़ चाल अधिकतम 14 मिनट में पूरी करनी होगी।


लंबी कूद कम से कम 15 फिट की होनी चाहिए। वहीं, महिला अभ्यर्थियों के लिए तीन किमी की दौड़ चाल अधिकतम 15 मिनट में और लंबी कूद 12 फिट न्यूनतम रखनी होगी। आयोग अक्तूबर में शारीरिक दक्षता परीक्षा कराएगा, सको लेकर सूचना जारी कर दी जाएगी।