अल्मोड़ा जिले के खीड़ा गांव में बादल फटने से तबाह हुए गांव वासियों को रेडक्रास सोसायटी ने दी फैमिली किट

अल्मोड़ा। 2 जून को अल्मोड़ा जनपद के चौखुटिया विकासखंड के खीड़ा गांव में बादल फटने के बाद से गांव में अस्त व्यस्ता का माहौल है।…

अल्मोड़ा। 2 जून को अल्मोड़ा जनपद के चौखुटिया विकासखंड के खीड़ा गांव में बादल फटने के बाद से गांव में अस्त व्यस्ता का माहौल है। अति​वृष्टि के शिकार लोगों की मदद के लिये रेडक्रास सोसायटी के लोग आज खीड़ा गांव पहुचे। सोसायटी ने शुक्रवार को ग्राम खीड़ा में हुई अतिवृष्टि से प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान की। सोसायटी ने प्रभावित 52 परिवारों को फैमिली किट प्रदान की । इस किट में कम्बल, बैडशीट, तौलिया, धोती, तिरपाल, बाल्टी, स्टोव और 25 बर्तनों का सैट दिया गया है। सोसायटी के सदस्यों ने प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर प्रभावितों परिवारों से मिलकर उनका हालचाल जाना और यह सहायता प्रदान की। सोसायटी की सचिव डा0 सविता हयांकी ने कहा कि जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में यह सहायता प्रभावितों को वितरित की जा रही है। उन्होने कहा कि रेडक्रास सोसायटी आपदा के दौरान प्रभावितों के साथ है तथा हर सम्भव सहायता के लिए प्रतिबद्व है। कहा कि यह फैमिली किट भारतीय रेडक्रास सोसायटी राज्य मुख्यालय देहरादून से प्राप्त हुयी थी। उन्होने कहा कि रेडक्रास सोसायटी हमेशा आपदा के अलावा अन्य जरूरतमदों को समय-समय पर सहायता प्रदान करती है।
प्रशिक्षु आईएएस विश्राल मिश्रा, भारतीय रेडक्रास सोसायटी के राज्य प्रतिनिधि बी0एस0 मनकोटी, रेडक्रास मेनेजमेन्ट के अध्यक्ष किशन गरूरानी, तहसीलदार सतीश बड़थ्वाल, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, थानाध्यक्ष रमेश बोरा के अलावा सोसायटी के अन्य प्रतिनिधि व जनप्रतिनिधि इस मौके पर मौजूद रहे।