उत्तराखंड में कुमाऊं में भारी बारिश के चलते कहीं रेड तो कहीं ऑरेंज अलर्ट किया गया जारी, बढ़ गई है लोगो की मुसीबतें

उत्तराखंड का कुमाऊँ मंडल भारी बारिश को लेकर इस समय अलर्ट मोड पर है। रात से ही पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बारिश हो…

Due to heavy rains in Kumaon in Uttarakhand, red alerts have been issued at some places and orange alerts at other places, people's troubles have increased

उत्तराखंड का कुमाऊँ मंडल भारी बारिश को लेकर इस समय अलर्ट मोड पर है। रात से ही पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बारिश हो रही है। सोमवार को सुबह मौसम खुशनुमा दिखा लेकिन हर तरफ पानी पानी होने की वजह से लोग घर में कैद हो गए।

देहरादून में माजरा क्षेत्र में सुबह हुई बारिश के कारण सड़कों पर पानी आ गया और इस वजह से लोगों को भारी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। सड़क के किनारे नालियां चोक हो गई जिसके बाद नगर निगम के कर्मचारियों ने सफाई करवा कर नालियों को खुलवाया।

उत्तराखंड राज्य में मौसम पल-पल बदल रहा है जिसकी वजह से हर जगह खतरा भी बढ़ रहा है। इसी को देखते हुए मौसम विभाग में अलर्ट भी जारी किया है और लोगों से सावधानी बरतने के लिए भी कहा जा रहा है। भारी बारिश के चलते यहां सड़के लबालब भर गई है और नदिया भी उफान पर हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने प्रदेश भर में 25 जुलाई तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। सोमवार को चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

अन्य जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम निदेशक ने संभावित खतरे के दृष्टिगत लोगों को पहाड़ की यात्रा न करने की सलाह दी है। शासन से लेकर जनपद स्तर पर अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं। सुरक्षा तंत्र भी पूरी तरह चौकन्ना है।