इंसानियत आज भी जिंदा है, यह वीडियो देख लोग बोले भाई ने तो रुला दिया, यह वीडियो देख आपके भी निकल आएंगे आंसू

कभी-कभी तो सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियोज वायरल होते है। जिनको देख कर न सिर्फ लोगों का दिल खुश हो जाता है बल्कि कई…

Humanity is still alive, after watching this video people said that brother made me cry, after watching this video you will also cry

कभी-कभी तो सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियोज वायरल होते है। जिनको देख कर न सिर्फ लोगों का दिल खुश हो जाता है बल्कि कई बार आंखें भी आंसू से भर जाती है। वही आजकल ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने तहलका मचाया हुआ है।

ये तो आपने सुना ही होगा कि जरूरतमंद की मदद करने से पुण्य मिलता है। इस वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है। एक लड़के ने एक ऐसी गर्भवती महिला की मदद करके सचमुच में पुण्य का काम किया है, जो सड़क किनारे बैठकर भीख मांग रही थी, लेकिन कोई भी उसकी मदद नहीं कर रहा था।

इस वीडियो में एक लड़का अपने डांस के जरिए पैसे इकट्ठा करके गर्भवती भिखारी महिला को देते नजर आता है, जिसके बाद महिला उसे आशीर्वाद देते नजर आती है। जिसको देख लोगों को कृष मूवी की याद आ गई।

हालांकि यह वीडियो कहां का है और इसमें कितनी सच्चाई है, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। वीडियो को ट्विटर पर @Baahubali_Actor नाम की आईडी से शेयर किया गया है। महज 36 सेकंड के इस वीडियो को अब तक एक मिलियन यानी 10 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है।

https://twitter.com/Baahubali_Actor/status/1812743299452514424?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1812743299452514424%7Ctwgr%5E4899609c81351b15dabb0ff45c4e276e9eed07ce%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F