थूक लगी रोटी पर ट्वीट करके बुरे फंसे सोनू सूद, कंगना रनौत ने कसा तंज बोली, हमारी रामायण..

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अक्सर जरूरतमंदों की मदद करते रहते हैं और वह इस वजह से चर्चा में रहते हैं। सोनू सूद एक बार फिर…

Sonu Sood got into trouble for tweeting about roti with spit on it, Kangana Ranaut took a jibe and said, our Ramayana..

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अक्सर जरूरतमंदों की मदद करते रहते हैं और वह इस वजह से चर्चा में रहते हैं। सोनू सूद एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गये है। इस बार वह जरूरतमंदों को लेकर नहीं बल्कि एक विवाद को लेकर सुर्खियों में है। बताया जा रहा है सोनू सूद हाल में ट्वीट किया और अपनी तुलना भगवान राम से की। उन्होंने भगवान राम और शबरी को लेकर ट्वीट किया सोनू सूद के इस ट्वीट के बाद भाजपा सांसद कंगना रनौत ने सोनू सूद पर निशाना साधा है।

कैसे शुरू हुआ विवाद?

22 जुलाई से सावन शुरू होने वाला है। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने कावड़ मार्ग पर खाद्य पदार्थों की दुकानों के बाहर दुकानदारों और कर्मचारियों के नेम प्लेट लगाने का फैसला लिया है। इसे लेकर विपक्षी दलों में विवाद शुरू हो गया है। इसी बीच सोनू सूद ने इसे लेकर ट्वीट कर दिया कि हर दुकान पर एक ही नेम प्लेट होनी चाहिए, मानवता।

सोनू सूद ने इस ट्वीट का दिया था जवाब

इसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दुकानदार लोगों के खाने में थूकता नजर आ रहा है। पूर्व यूजर सुधीर मिश्रा ने सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा कि थूक वाली रोटी सोनू सूद को पार्सल कर देनी चाहिए ताकि भाईचारा बना रहे। इस ट्वीट के जवाब में सोनू सूद ने लिखा- हमारे श्री रामजी ने शबरी का गलत फल खाया, तो मैं क्यों नहीं खा सकता। मेरे भाई, हिंसा को अहिंसा से हराया जा सकता है। बस इंसानियत बरकरार रहनी चाहिए। जय श्री राम।

कंगना ने सोनू सूद पर साधा निशाना

कंगना रनौत सोनू सूद के ट्वीट से जुड़ी एक खबर को री पोस्ट करते हुए कहा, ‘आगे, सोनू जी भगवान और धर्म पर अपने व्यक्तिगत निष्कर्षों के आधार पर अपनी खुद की रामायण का निर्देशन करेंगे। वाह, क्या खूबी है, एक और बॉलीवुड रामायण।