यूपी में 4 साल की बच्ची के साथ रेप करने वाले आरोपी का किया गया एनकाउंटर, 25000 रखी गई थी इनाम राशि

यूपी के फर्रुखाबाद में 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है और उसके…

The accused who raped a 4-year-old girl in UP was killed in an encounter, the reward amount was Rs 25,000

यूपी के फर्रुखाबाद में 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है और उसके पैर में गोली लगी है। इस आरोपी पर 25000 का इनाम भी रखा गया था। इस बारे में पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी है।

आपको बता दे की 11 जुलाई की रात मोहम्मदाबाद के एक बारात घर से 4 साल की बच्ची को उठाकर उसके साथ रेप किया गया था। इसमें बच्चों के पिता ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। दो दिन बाद पुलिस को पता चल गया था की बच्ची के साथ किसने रेप किया है। उस आधार पर पुलिस की टीम में कन्नौज से मैनपुरी तक छापे मार रही थी लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आ रहा था।

मोहम्मदाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज भाटी ने बताया कि दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहा डब्लू निवासी दया नगला को गिरफ्तार कर लिया है।मिली जानकारी के आधार पर पुलिस की टीम स्टेशन चेक करने के लिए पखना स्टेशन पर पहुंची थी। शिकोहाबाद से फर्रुखाबाद ट्रेन जा रही थी। ट्रेन जाने के बाद एक युवक झाड़ियां में बने रास्ते से जाने लगा जिस पर उसे रुकने के लिए कहा गया। जब वह नहीं रूका तो पुलिस ने उसे पर फायर कर दिया । ऐसे में उसके पैर में गोली लगी। Best Government Scheme News

युवक की पहचान मैनपुरी के वीरपुर खास के रहने वाले डब्लू के तौर पर हुई है जो दया नगला गांव में रहता है। उसने अपने जुर्म को कबूल करते हुए कहा कि उसने बच्चे के साथ दुष्कर्म किया है। इसके बाद वह भाग गया था बचने के लिए पुलिस पर गोली चलाई थी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इसकी तलाशी ली गई तो इसके पास से बच्ची की पाजेब के अलावा तमंचा बरामद हुआ। गिरफ्तारी के समय एसओजी टीम भी साथ में रही।