मानसून मे सारी सब्जियां हुई महंगी, टमाटर हुआ ₹100 किलो तो वही हरी सब्जियां के दाम भी छू रहे आसमान

दिल्ली एनसीआर में अभी भी टमाटर काफी महंगा है। इसके अलावा और भी सारी सब्जियां काफी महंगी हो गई है। इन सब का कारण देश…

All vegetables have become expensive in monsoon, tomato has become ₹100 per kg and the prices of green vegetables are also touching the sky

दिल्ली एनसीआर में अभी भी टमाटर काफी महंगा है। इसके अलावा और भी सारी सब्जियां काफी महंगी हो गई है। इन सब का कारण देश के विभिन्न हिस्सों में प्रतिकूल मौसम है। सब्जियों के आपूर्ति प्रभावित होने के कारण दिल्ली में शनिवार को टमाटर की कीमत ₹100 प्रति किलो तक पहुंच गई। वहीं मदर डेयरी आउटलेट में सफल पर टमाटर सो रुपए प्रति किलो बिक रहा था।

कितनी है कीमत

बताया जा रहा है कि शनिवार को दिल्ली में टमाटर की कीमत 93 रुपए प्रति किलो थी। सरकारी आंकड़ों के अनुसार 20 जुलाई को टमाटर की औसत कीमत 76 रुपए प्रति किलोग्राम थी। टमाटर की कीमत में तेज वृद्धि की वजह ज्यादा गर्मी और बारिश के कारण आपूर्ति न हो पाना है।

अन्य सब्जियां भी महंगी

दिल्ली और कुछ अन्य शहरों में टमाटर आलू और प्याज की कीमतों में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हो गई है। अत्यधिक गर्मी और बारिश के कारण आपूर्ति बाधित है जिसकी वजह से सारी सब्जियां महंगी हो गई है। पश्चिमी दिल्ली में मदर डेयरी स्टोर पर शनिवार को प्याज ₹50 किलो प्रति किलोग्राम था जबकि आलू 42 रुपए प्रति किलोग्राम बेचा गया।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में प्याज 50 रुपये प्रति किलो और आलू 40 रुपये प्रति किलो है। प्याज 44.16 रुपये प्रति किलो और आलू 37.22 रुपये प्रति किलो है। टमाटर, आलू और प्याज ही नहीं, अन्य हरी सब्जियों के दाम भी ऊंचे स्तर पर हैं।

शनिवार को सब्जियों की कीमतें

स्पंज लौकी (तोरी)- 59 रुपये प्रति किलो

करेला- 49

फ्रेंच बीन्स- 89 रुपये

भिंडी- 49 रुपये

टिंडा- 119 रुपये

हरी शिमला मिर्च- 119 रुपये

बैंगन (छोटा)- 49 रुपये

बैगन (बड़ा)- 59 रुपये

परवल- 49 रुपये

लौकी (घिया)- 39 रुपये

अरवी- 69 रुपये