गुलदार ने 56 वर्षीय व्यक्ति पर किया हमला, गुलदार की भी मौत

श्रीनगर स्थित कीर्तिनगर ब्लॉक के जाखी गांव निवासी 56 वर्षीय लक्ष्मण सिंह नेगी पर गुलदार ने शुक्रवार देर शाम हमला कर दिया, इस दौरान वह…

Leopard attacked a 56-year-old man, the leopard also died

श्रीनगर स्थित कीर्तिनगर ब्लॉक के जाखी गांव निवासी 56 वर्षीय लक्ष्मण सिंह नेगी पर गुलदार ने शुक्रवार देर शाम हमला कर दिया, इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसको ग्रामीण व प्रशासन की टीम ने तत्काल श्रीकोट बेस अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है, जहां उन्हें उपचार दिया जा रहा है। अभी उनकी स्थिति ठीक है।

मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मण सिंह शाम के समय अपने घर जाखी से खुम्खू जा रहे थे, लेकिन पुराणी जाखी रास्ते से 50 मीटर नीचे झाड़ियों में छिपे गुलदार ने उन पर हमला बोल दिया । ग्रामीणों ने वन विभाग व देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी से संपर्क कर इसकी जानकारी दी।

कुछ ही देर बाद डांगचौरा रेंज के वन क्षेत्राधिकार बुद्धि प्रकाश के नेतृत्व में टीम जाखी गांव पहुंची। गुलदार घायल अवस्था में था, जिस पर कुत्तों ने भी हमला किया था। वन विभाग की टीम ने सुबह पांच बजे गुलदार को अपने कब्जे में लिया।

वन क्षेत्राधिकारी बुद्धि प्रकाश ने बताया कि गुलदार के गले में तार का फंदा फंसा हुआ था। जिससे वह घायल था। सुबह उसकी मौत हो गई।