दिल्ली है तैयार, सेक्टर बनाकर ड्रोन से होगी कावड़ यात्रियों की निगरानी, तीन शिफ्ट में लगेगी कर्मियों की ड्यूटी

दिल्ली में इस बार कावड़ यात्रा को सेक्टर वाइज बनाकर ड्रोन की मदद से सुरक्षित किया जाएगा। पुलिस ने कैंप आयोजकों को अपने स्वयंसेवक रखने…

Delhi is ready, drones will monitor Kavad pilgrims by creating sectors, workers will be on duty in three shifts

दिल्ली में इस बार कावड़ यात्रा को सेक्टर वाइज बनाकर ड्रोन की मदद से सुरक्षित किया जाएगा। पुलिस ने कैंप आयोजकों को अपने स्वयंसेवक रखने और सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए हैं।

कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए पुरुष कर्मियों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी भी लगाई जाएगी। 22 जुलाई से सावन की शुरुआत हो रही है। सावन का महीना आते ही कांवड़ यात्रा की शुरुआत भी हो जाती है और इसी को ध्यान में रखते हुए। दिल्ली पुलिस ने विशेष तैयारी की है। चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती होगी और सीसीटीवी तथा ड्रोन से कावड़ यात्रियों पर नजर रखी जाएगी।

यात्रियों के लिए अधिकांश कैंप की व्यवस्था शाहदरा और उत्तर पूर्वी दिल्ली में की गई है। संवेदनशील इलाकों पर खास नजर रखी जाएगी। यहां मेटल डिटेक्टर की मदद चेकिंग होगी। आयुक्त ने संदिग्ध व्यक्ति व वस्तुओं की चेकिंग के आदेश दिए हैं। ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो सके।

जिलेवार व्यवस्थाओं का ब्योरा

शाहदरा जिला पुलिस आयुक्त सुरेंद्र चौधरी का कहना है कि कावड़िया जब दिल्ली से गुजरेंगे तो पुलिस कर्मी तीन शिफ्ट में सुबह 8:00 से 4:00 से 12:00 से सुबह 8:00 बजे तक की ड्यूटी करेंगे। शाहदरा के जिन जिन जिलों में कावड़िया गुजरेंगे उन जगहों पर सेक्टर भी बनाया गया है।

सेक्टर 1 में जीटी रोड से अप्सरा बॉर्डर, शाहदरा फ्लाईओवर और लोनी रोड में रखा गया है। सेक्टर दो- लोनी रोड से केशव चौक और फर्श बाजार को रखा गया है। सेक्टर तीन – विवेक विहारके पूरे एरिया को रखा गया है। हर सेक्टर को सब सेक्टर में डिवाइड किया गया है। हर महत्वपूर्ण इंटरसेक्टर पर एक पुलिसकर्मी व वॉलियंटर रखे गए हैं। हर जोन का प्रमुख एसीपी या थानाध्यक्ष होंगे।

उपायुक्त सुेंरद्र चौधरी ने बताया कि स्थानीय पुलिस के सात एसीपी, 25 इंस्पेक्टर समेत 770 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। 11 ईवीआर, 68 पिकेट, चार फायर ब्रिगेड, तीन एंबुलेंस, हर सब-डिवीजन में चार-चार ड्रोन कैमरा, 180 सीसीटीवी कैमरे, रोड व इंटरसेक्शन पर 181 सीसीटीवी, मोर्चा व माचान 12 और कंट्रोल रूम अप्सरा बॉर्डर पर बनाया गया है।

जिला पुलिस उपायुक्त अपूर्वा गुप्ता का कहना है की कावड़ यात्रा की तैयारी बहुत पहले से शुरू कर दी गई है। जिला पुलिस गाजियाबाद में मेरठ के साथ बैठक कर प्लानिंग कर चुकी है। ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों की भी बैठक हो चुकी है। उन्होंने कहा की कावड़ यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए 700 पुलिस कर्मियों के अलावा अर्धसैनिक बलों की दो कंपनियां मांगी गई है। महिला पुलिसकर्मी की ज्यादा मांग की गई है। इसके अलावा जिले को डिवीजन में ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी।

दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि कांवड यात्रा पर ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। इस बार कांवडिए द्वारका एक्सप्रेसवे से गुजरेंगे। द्वारका एक्सप्रेस पर कावड़ियों की यात्रा को सुरक्षित रखने के लिए तैयारी की जा रही है। करीब 800 से ज्यादा पुलिस कर्मी कावड़ यात्रा के लिए तैनात किए गए हैं जहां-जहां से कावड़िया गुजरेंगे उन जगहों को सेक्टर में बांटा गया है।

ड्रोन और कैमरे से रखी जाएगी नजर

पुलिस अधिकारियों के अनुसार पूरी दिल्ली में कांवड यात्रा के लिए 5000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। 700 से अधिक पुलिस के वाहन पेट्रोलिंग पर रहेंगे। कई सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगए गए हैं और ड्रोन के जरिए कांवड़ यात्रा पर नजर पैनी नजर रखी जाएगी। पुलिस की टीम द्वारा संचार के लिए खास नेटवर्क तैयार किया गया है। साथ ही कांवड़ियों के लिए अलग रास्ते की व्यवस्था की जाएगी। लोहे और रस्सी के माध्यम से अलग लेन तैयार किया जाएगा। इस रास्ते पर लाइट की व्यवस्था की जाएगी।