बिग बी थे ‘श्रीवास्तव’ जानिए क्यों बन गए बच्चन, दिलचस्प है सरनेम बदलने की कहानी

अमिताभ बच्चन , जिन्हें बॉलीवुड का शहंशाह कहते है। इस समय शहंशाह का परिवार इस खूब सुर्खियां बटोर रहा है। सबसे पहले तो अमिताभ अपनी…

Big B was 'Srivastava', know why he became Bachchan, the story of changing the surname is interesting

अमिताभ बच्चन , जिन्हें बॉलीवुड का शहंशाह कहते है। इस समय शहंशाह का परिवार इस खूब सुर्खियां बटोर रहा है। सबसे पहले तो अमिताभ अपनी फिल्म कल्कि 2898 एडी को लेकर पिछले कुछ वक्त से चर्चा में हैं।

इसके साथ ही खबर सामने आ रही है कि अभिषेक और ऐश्वर्या अलग हो रहे हैं। हालांकि यह खबर कितनी सच है इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। हालांकि अमिताभ बच्चन और उनका नाम अपने आप में बहुत खास है और यह उनपर सूट भी करता है। लेकिन अमिताभ का असली नाम तो अमिताभ श्रीवास्तव है, फिर वह अमिताभ बच्चन कैसे बने? जिसका अमिताभ ने इसका खुलासा खुद किया था।

अमिताभ बच्चन सरनेम बदलने के पीछे की कहानी को उन्होंने इंटरव्यू में और केबीसी के दौरान बताया था। अमिताभ बच्चन का कहना था कि उनका सरनेम उनके पिता श्री हरिवंश राय बच्चन की देन है, जो कि खुद एक मशहूर कवि थे। बिग बी ने बताया था कि उनके पिता खुद को जाति के बंधन से आजाद रखना चाहते थे। उनको कवि होने के चलते बच्चन सरनेम मिला था। जब अमिताभ पहली बार स्कूल में एडमिशन के लिए गए तो टीचर ने वहां पर पूछा था कि उनका सरनेम क्या होगा। तब पिता ने कहा था कि उनका सरनेम बच्चन होगा।

अमिताभ ने सरनेम बताते हुए कहा था, हमारे सरनेम से आप नहीं जान पाएंगे कि हमारी जाति क्या है,और बाबूजी ने यब जानबूझकर किया था।अमिताभ का कहना था कि उनके पिताजी उत्तर प्रदेश के एक कायस्थ परिवार से थे और माता जी सिख थीं।अमिताभ का कहना था कि मैं अपने आप को बहुत भाग्यशाली मानता हूं, जो इस परिवार में जन्मा और बच्चन सरनेम के साथ पैदा हुआ और आगे बढ़ा।

हालांकि बिग बी के सरनेम की तरह उनका नाम भी अलग था, जिसे बाद में बदलकर अमिताभ बच्चन कर दिया गया था। अमिताभ का असली नाम इंकलाब श्रीवास्तव था।